VIDEO: रोहित शर्मा ने LIVE मैच में गाली देने की आदत पर तोड़ी चुप्पी, बताई ऐसी वजह फैंस नहीं रोक पाएंगे हंसी

Published - 05 Mar 2024, 04:13 PM

VIDEO: Rohit Sharma ने LIVE मैच में गाली देने की आदत पर तोड़ी चुप्पी, बताई ऐसी वजह फैंस नहीं रोक पाएं...

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाल में ही कई वीडियो वायरल हुए जिसमें वे खिलाड़ियों के साथ गाली गलौच के साथ ही अंपायर के साथ मजेदार अंदाज में बातचीत करते हुए नजर आए। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

वहीं, तीसरे मैच में रोहित शर्मा की एक बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई, जिसमें वह अंपायर के फैसले से नाराज नजर आए। इसी किस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ। वहीं, अब हिटमैन (Rohit Sharma) ने इस मामले पर खुलकर बात की है।

Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले कहा कि उनका अंपायर को फटकार लगाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा,

"जब आप लगातार दो मैचों में जीरो स्कोर करके आ रहे हों, तो हम जानते हैं कि पहला रन बनाना कितना जरूरी होता है। मैंने बल्ले से चौका जड़ा, लेकिन शायद अंपायर ने नोटिस नहीं किया और उन्होंने उसको लेग बाय दे दिया।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

मैं स्कोरबॉर्ड नहीं देखता: Rohit Sharma

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि वह बल्लेबाजी के दौरान स्कोरबोर्ड नहीं देखते हैं। हिटमैन ने खुलासा किया,

"मैं आमतौर पर बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड को ज्यादा नहीं देखता हूं। मेरा ध्यान बैटिंग पर होता है, पर जब ओवर खत्म हुआ, तो मेरी आंखें स्कोर बोर्ड पर गई। मैंने देखा कि रोहित शर्मा अभी भी जीरो पर हैं। मुझे ऐसा लगा कि मैंने अभी तो चौका लगाया। ऐसे में मैं अभी भी जीरो पर कैसे? ऐसे में मैंने अंपायर वीरू से पूछा कि आपने गेंद को थाई पैड पर लगने का इशारा किया?"

यह था पूरा मामला

गौरतलब यह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में रोहित शर्मा डक आउट हुए थे। ऐसे में जब वह तीसरे मैच में बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उन्होंने चौके के साथ खाता खोलना चाहा। लेकिन अंपायर ने उनके इस शॉट को लेग बाय करार दे दिया। इसके बाद वह अंपायर से बात करने लगे और उन्हें कहते हुए सुना गया की "वीरू थाई पैड दिया क्या पहला बॉल, इतना बड़ा बैट लगा है भाई, पहले से ही मेरे दो जीरो हो गए हैं।" उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IND vs AFG 2024 indian cricket team Rohit Sharma IND vs AFG
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर