भारत भले ही जीते या हारे दूसरा टेस्ट लेकिन पहली पारी के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी का टेस्ट करियर खत्म होना तय

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति तक भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के स्कोर 335 रनों के जवाब में खेल समाप्ति तक 185 के स्कोर पर पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रही है। भारतीय टीम की पूरी उम्मीदें विराट कोहली पर टिक गई हैं जो 85 रनों के स्कोर पर नाबाद हैं।
भारतीय पारी को विजय- कोहली ने संभाला
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन भारतीय टीम ने पहले सेशन में ही दक्षिण अफ्रीका की पारी 335 रनों के स्कोर पर रोक ली। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी का आगाज किया लेकिन ये अच्छा नहीं रहा और पहले दो विकेट भारतीय टीम ने जल्दी ही खो दिए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर भारत को उबारा। मुरली विजय यहां 46 के स्कोर पर आउट हो गए।
रोहित शर्मा हुए लगातार तीसरी पारी में नाकाम
अब पहले टेस्ट में नाकाम रहने वाले रोहित शर्मा पर जिम्मेदारी आ गई वो किसी तरह अपने कप्तान विराट कोहली का साथ दे और पारी को आगे बढ़ाए। रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में केवल 21 रन ही बना सके थे और बहुत असहज लगे थे। रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और कप्तान का साथ देने की कोशिश की लेकिन रोहित शर्मा एक बार फिर से नाकाम रहे और 10 रनों के स्कोर पर उनका ये प्रयास खत्म हो गया।
रोहित लगातार तोड़ रहे हैं कप्तान कोहली का भरोसा
रोहित शर्मा को वैसे तो पहले ही टेस्ट मैच में जगह देने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। रोहित शर्मा को खुद कप्तान विराट कोहली ने टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर कर मौका दिया था। लेकिन रोहित शर्मा अपने कप्तान के भरोसे के साथ ही देशभर के क्रिकेट फैंस की उम्मीदों को भी तोड़ रहे हैं।
रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में अब तक केवल 31 रन जोड़े हैं। इतना ही नहीं रोहित शर्मा की बल्लेबाजी तकनीक भी तेज गेंदबाजों के खिलाफ बहुत ही खराब दिख रही है।
रोहित का प्रोटीयाज के खिलाफ रहा है फ्लॉप शो
ये पहला मौका नहीं है जब रोहित शर्मा का बल्ला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाकाम रहा है। इससे पहले भारत के दक्षिण अफ्रीका के 2013 के दौरे पर भी दो टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने कोई कमाल नहीं किया था। रोहित उस दौरे पर दो टेस्ट मैचों में 14, 6, 0 और 25 रन बनाए थे।
साथ ही दक्षिण अफ्रीका के 2015 के भारत दौरे पर भी रोहित का निराशाजनक दौर जारी रहा और वो दो मैचों की चार पारियों में 26 रन ही जोड़ सके थे। रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन कर रहे हैं जो अब कप्तान कोहली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।