रोहित-विराट ने तोड़ी धोनी की बरसों पुरानी प्रथा, दक्षिण अफ्रीका में कर डाली ये शर्मनाक हरकत, VIDEO वायरल

Published - 04 Jan 2024, 01:19 PM

Rohit Sharma-Virat Kohli ने तोड़ी एमएस धोनी की बरसों पुरानी प्रथा, दक्षिण अफ्रीका में कर डाली ये शर्म...

केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम और उसके फैंस के लिए यादगार रहा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत ने वो करिश्मा कर दिखाया, जो आजतक कोई भी एशियाई क्रिकेट टीम नहीं कर सकी। टीम इंडिया केप टाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियन टीम बन गई है। लेकिन भारत ने दो मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ खत्म की, जिसकी वजह से ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच बांटी गई। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एमएस धोनी की एक पुरानी प्रथा को तोड़ दिया।

Rohit Sharma ने तोड़ी एमएस धोनी की पुरानी प्रथा!

rohit sharma

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक खास प्रथा का चलन किया था। उनके दौर में जब भी टीम इंडिया सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी पर कब्जा करती थी तो वो टीम के सबसे युवा खिलाड़ी को सौंप दी जाती थी। कई सालों तक यही परंपरा चलती रही। विराट कोहली भी एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चले और उन्होंने भी इस रीत को आगे बढ़ाया।

लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में अलग नजर देखने को मिला। हुआ यह कि सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो जाने की वजह से ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच बांट दी गई। हालांकि, इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युवा खिलाड़ी की जगह तस्वीर खिंचवाने के लिए खुद आगे खड़े हो गए। इसे देखने के बाद ही भारतीय फैंस ने कहा कि रोहित शर्मा ने एमएस धोनी की पुरानी प्रथा को तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास

Rohit Sharma

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही है। इससे पहले टीम इंडिया ने इस मैदान पर छह टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से वह एक भी अपने नाम नहीं कर सकी। चार मुकाबलों में टीम ने हार का मुंह देखा, जबकि शेष दो मैच ड्रॉ रहें।

लेकिन अब भारत ने प्रोटियाज़ टीम को सात विकेट से शिकस्त देकर ऐतिहास जीत हासिल की। इसके अलावा रोहित शर्मा ने एमएस धोनी की भी बराबरी कर ली है। भारत ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ की थी। इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli MS Dhoni Rohit Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर