IND vs WI: विराट कोहली को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, अब वर्ल्ड रिकॉर्ड पर टिकी हैं नजरें

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rohit Sharma

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए 3 मैचों की टी 20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले मे टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर सीरीज़ को 3-0 के अंतर से जीत लिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज़ मे यह लगातार दूसरी बार क्लीन स्वीप से जीत हासिल की है. इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को भी 3-0 से हराया था. वनडे सीरीज़ के बाद अब टी 20 सीरीज़ में भी वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप की हार का सामना करना पड़ा.

सबसे ज्यादा घरेलू टी20 मैच जीतने वाले कप्तान

Rohit Sharma

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल करते ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. और यह रिकॉर्ड कप्तानी से जुड़ा हुआ है. अब आप सोच रहे होंगे कि, हाल फिलहाल में ही तो रोहित कप्तान बने हैं. ऐसा कौन सा रिकॉर्ड तोड़ दिया उन्होंने ?

तो हम आपको बता दें कि वेस्टइंडीज पर 3 जीत को मिलाकर कुल 14 जीत के साथ वो अब बतौर कप्तान घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाले कप्तान हैं. विराट कोहली ने 13 टी20 मुकाबले जीते थे. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) 10 जीत के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रहेगी नजर

Rohit Sharma

टीम इंडिया को अब 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली (IND vs SL) 3 टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है. सीरीज का पहला मैच लखनऊ में होगा. जबकि बाकी के 2 टी20 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे. इसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जायेगी. पहला टेस्ट 5 मार्च से मोहाली में और दूसरा टेस्ट  मार्च से बैंगलोर में खेला जाएगा.

हालाँकि, उससे पहले टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास अब एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है. दुनिया में घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान इंग्लैंड के ऑएन मॉर्गन (Eion Morgan) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) हैं. ये दोनों 15 जीत के साथ संयुक्त तौर पर नंबर वन हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतते ही रोहित (Rohit Sharma) इस रिकार्ड को भी अपने नाम कर लेंगे.

kane williamson Virat Kohli IND vs WI Eion Morgan IND vs SL Rohit Sharma MS Dhoni team india