पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने फिफ्टी जड़ते ही रचा इतिहास, तोड़ दिया सचिन-विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

author-image
Nishant Kumar
New Update
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने फिफ्टी जड़ते ही रचा इतिहास, तोड़ दिया सचिन-विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rohit Sharma: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक के साथ ही भारतीय कप्तान ने एक साथ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Rohit Sharma ने 56 रन की खेली पारी

publive-image Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 49 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. आपको बता दें कि यह रोहित के वनडे करियर का 50वां अर्धशतक है. साथ ही वह एशिया कप (ODI) में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने भारत के लिए एशिया कप में 11 बार 50+ का स्कोर बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

एशिया कप में इन बल्लेबाजों ने ठोके सबसे ज्यादा अर्धशतक

publive-image
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में 9 बार 50+ का स्कोर बनाया है. विराट कोहली 8 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं. अगर ओवरऑल खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकार ने एशिया कप में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 12 बार 50+ का स्कोर बनाया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने 11 बार ये कारनामा किया है. तीसरे पर सचिन तेंदुलकर और चौथे पर सनथ जयसूर्या हैं। इसके अलावा लिस्ट में पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 8 बार यह उपलब्धि हासिल की है।

एशिया कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर

12- के संगकारा
11-रोहित शर्मा*
9 - सचिन तेंदुलकर
9 - सनथ जयसूर्या
8-विराट कोहली

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर

इसके अलावा आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का यह अर्धशतक उनके करियर का 50वां अर्धशतक था, लेकिन ऑपनेर के तौर पर हिटमैन का यह 37वां अर्धशतक था. भारतीय कप्तान के वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए बतौर ओपनर 159 पारियों में 28 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. ओवरऑल वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 246 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9922 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: SA vs AUS: वॉर्नर-लाबुशेन के दोहरे शतक के आगे टेम्बा बावूमा ने टेके घुटने, 123 रन से दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

Virat Kohli sachin tendulkar team india Rohit Sharma asia cup IND vs PAK