IND vs WI: Rohit Sharma ने तोड़ा Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड, सहवाग को इस मामले में छोड़ा पीछे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs WI Captain Rohit Sharma break Virat Kohli And Virender Sehwag Record

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच के खेले गए पहले वनडे मैच से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने कप्तानी करियर की शानदार शुरूआत की है. उनकी मेजबानी का ये आगाज बेहद कमाल का रहा. विंडीज के खिलाफ मेजबानी के तौर पर ये पहला और टीम इंडिया का 1000वां एकदिवसीय मैच था. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की हिट पारी भी शामिल रही. इस लाजवाब पारी के साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

60 रन की विस्फोटक पारी खेल इन दिग्गजों को हिटमैन ने पछाड़ा

Rohit Sharma

दरअसल रविवार को कैरेबियाई टीम के खिलाफ उतरी भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया. पहले गेंद की धार से बल्लोबाजों को चारो खाने चित किया. इसके बाद बल्लेबाजी में अपना तूफानी अंदाज दिखाकर 50 ओवर के इस मुकाबले 20 ओवर में ही खत्म कर दिया. 176 रन के लक्ष्य में 60 रन हिटमैन के बल्ले से निकले. वो इस मुकाबले के टॉप स्कोरर रहे. सिर्फ 46 रन उन्होंने पावरप्ले में जड़े थे.

भारत की इस ऐतिहासिक जीत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब तो नहीं मिला. लेकिन, उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया. इसी के साथ ही रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पीछे छोड़ दिया है. विंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 60 रन की पारी में एक छक्का भी जड़ा था. जिसकी बदौलत उन्होंने इस मैच में कुल 77 छक्के पूरे कर लिए हैं.

हिटमैन ने विराट कोहली का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma break Virat Kohli Record

दिलचस्प बात तो यह है कि विंडीज के खिलाफ भारत ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं अब तक जिन वनडे मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है उसमें कप्तान रोहित ने एक भी छक्का नहीं लगाया है. 1000वें वनडे में टीम इंडिया को मिली ये जीत हिटमैन की मेजबानी में 9वीं जीत रही.

इतने जीत के साथ उन्होंने पहले 11 वनडे में कप्तानी करने के बाद विराट कोहली के सबसे ज्यादा 8 जीत के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसी के साथ ही बतौर कप्तान वनडे की पहली 11 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी उन्होंने विराट कोहली को पीछे कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अब 600 से ज्यादा रन हो गए हैं. वहीं विराट कोहली ने इस दौरान 592 रन बनाए थे.

सहवाग को इस मामले में पीछे छोड़ निकले आगे

Rohit Sharma break Virendra Sehwag Record

इसी के साथ ही हिटमैन ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ते हुए ऐसे भारतीय सलामी दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने वनडे में सबसे अधिक रन बनाए हैं. सहवाग के नाम 7240 रन थे. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 रन की पारी खेलते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस पूर्व क्रिकेटर से भी आगे निकल गए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वो सबसे ज्यादा बार भारत के लिए ओपनिंग करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अहमदाबाद में खेले पहले वनडे में उन्होंने 200वीं बार भारत के लिए ओपनिंग की है. इस मामले में उनसे आगे अभी सिर्फ सुनील गावस्कर (238 बार) हैं.

Rohit Sharma IND vs WI 1st ODI 2022