भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 14 महीनों के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो गई है। उन्होंने 11 जनवरी को मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी की थी। उनकी अगुवाई में एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और मैच में शानदार जीत हासिल की। रोहित शर्मा के टी20 में लौटते ही टीम इंडिया का 'गुड लक' भी वापिस आ गया है। मैच की पहली गेंद फेंके जाने से पहले उन्होंने (Rohit Sharma) कुछ ऐसा किया, जिससे टीम को बड़ी सफलता मिली।
Rohit Sharma को मिली बड़ी सफलता
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय फैंस की निगाहें इस पर थी कि टॉस का सिक्का किसके पक्ष में गिरेगा। लेकिन जब रोहित शर्मा ने कॉइन उछाला तो वो टीम इंडिया के हक में रहा। इसी के साथ भारत का 'गुड लक' लौट आया।
क्योंकि टीम इंडिया पूरे 46 दिन और लगातार 11 मैचों में टॉस गंवा देने के बाद किसी मैच में यह सफलता हासिल कर पाने में कामयाब रही है। इससे पहले भारत ने पिछले साल 26 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में टॉस अपने नाम किया था। इसके बाद उसको 6 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट में टॉस में हार झेलनी पड़ी।
Luck has finally favored Team India in the coin toss. pic.twitter.com/2JDbRmnyAT
— CricTracker (@Cricketracker) January 11, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Rohit Sharma ने भारत को दिलाई जीत
मैच की बात की जाए तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए अफगानिस्तान को न्योता दिया, जिसके बाद टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लेकिन सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहीम जदरान ने अच्छी साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए संयुक्त रूप से 50 रन बनाए।
ओपनिंग बैट्समैन की इस पार्टनरशिप की मदद से मेहमान टीम स्कोर बोर्ड पर 158 रन बन लगा सकी। जवाब में भारत को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई और कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले रन आउट हो गए। हालांकि, तिलक वर्मा ने 60 रन की नाबाद तूफ़ानी पारी खेल भारत की झोली में मैच डाल दिया। मेजबान टीम ने 6 विकेट से मैच में जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां