रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन की अचानक चमक किस्मत, अफ्रीका दौरे पर अजीत अगरकर ने दिया मौका

Published - 02 Dec 2023, 07:57 AM

Rohit Sharma के सबसे बड़े दुश्मन की अचानक चमक किस्मत, अफ्रीका दौरे पर अजीत अगरकर ने दिया मौका

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. 10 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 के बीच चलने वाली इस सीरीज में भारतीय टीम को 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलना है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली ने टी 20 और वनडे से ब्रेक लेने का फैसला किया है. रोहित-विराट का ये फैसला सीमित ओवरों में भारतीय टीम के लिए भारी पड़ सकता है लेकिन अजीत अगरकर ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है जो इस दौरे पर रोहित की कमी को पूरा कर सकता है.

Rohit Sharma के ब्रेक का फायदा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

अजीत अगरकर ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे फॉर्मेट में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया है. सैमसन के लिए ये बड़ा मौका है. वे अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अब भी वनडे फॉर्मेट में उनके लिए अपनी जगह पक्की करने का मौका है. फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के वनडे से ब्रेक लेने की वजह से ही ये मौका सैमसन को मिला है.

पिछले दिनों काफी आलोचना हुई थी

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. इस फैसले के बाद बीसीसीआई की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आलोचना के घेरे में थे. बीसीसीआई की आलोचना अब भी हो रही है क्योंकि अगला विश्व कप टी 20 का है और सैमसन को मौका वनडे में दिया जा रहा है. खैर, सैमसन के लिए फिलहाल टीम में मौका मिलना और प्रदर्शन करना अहम है.

जूनियर निकले आगे

Sanju Samson

सैमसन (Sanju Samson) ने 2015 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उनकी क्षमता और उनके शॉट्स के तरीके को देखते हुए उनकी तुलना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से हमेशा होती रही है लेकिन कम अवसर की वजह से सैमसन अबतक अपना प्रभाव या स्थान टीम इंडिया में नहीं बना पाए हैं जबकि पंत, ईशान, बुमराह और गिल जैसे जूनियर उनसे काफी आगे निकल गए हैं. सैमसन ने पिछले 8 साल में महज 13 वनडे और 24 टी 20 खेले हैं.

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन नहीं, बल्कि ये भारतीय है इतिहास का सबसे बदनसीब क्रिकेटर, रोहित विराट करते हैं दुश्मनों जैसा बर्ताव

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

Rohit Sharma Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.