Rohit Sharma: भारत ने एशिया कप सुपर-4 का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 259 रनों पर सिमेट गई और बांग्लादेश ने यह रोमांचक मुकबाला 5 रनों से जीत लिया. इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए.
हार के बाद Rohit Sharma ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम को बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में शुभमन गिल ने 121 रनों का पारी खेली थी. लेकिन वह अपनी इस पारी से टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि अंत में अक्षर पटेल ने मैच मैच फिनिश करने की पूरी कोशिश की. मगर वह दुर्भाग्यपूर्ण आउट हो गए. जिसके बाद भारत की हार तय हो गई. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच प्रेजेटेंशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,
''बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए हम कुछ नए खिलाड़ियों को मौक़ा देना चाहते थे, जो विश्व कप में खेल सकते हैं. हालांकि हम जैसा चाहते थे, वैसा मैच नहीं घटा. अक्षर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और चरित्र दिखाया, हालांकि वह मैच को हमारे लिए ख़त्म नहीं कर सके. बांग्लादेशी गेंदबाज़ों को भी अच्छी गेंदबाज़ी का श्रेय जाता है. गिल ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और शतक लगाया. उसे अपने खेल पर भरोसा है और उसे पता है कि उसे कैसे खेलना है. वह बहुत मेहनत करते हैं''.
गोल्डन डक पर आउट हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांगलादेश के खिलाफ टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. रोहित 2 गेंदों का सामना करते हुए गोल्डन डक का शिकार हो गए. हिटमैन को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा. डेब्यूटेंट तनजिम हसन साकिब ने रोहित शर्मा का विकेट लिया. उम्मीद की रोहित अपनी इस पारी से सीख लेते हुए फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी खेलेंगे.
यह भी पढ़े :“एक शेर दूसरा सवा शेर”, भारत की हार में भी शुभमन-अक्षर ने जीता दिल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार