"3 दिन के अंदर ही...", दक्षिण अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार के बाद बौखलाए रोहित शर्मा, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

author-image
Mohit Kumar
New Update
"3 दिन के अंदर ही...", दक्षिण अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार के बाद बौखलाए Rohit Sharma, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

IND vs SA: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट चुका है। 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू हुआ 2 मैचों की श्रीखंला का पहला टेस्ट मैच 3 दिन के भीतर ही नतीजे पर पहुंच गया। जिसमें भारत को पारी और 32 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुकाबले में गलतियों के साथ ही किस खिलाड़ी में क्या कमी रह गई उन पर रोशनी डाली है।

खराब बल्लेबाजी को Rohit Sharma ने माना दोषी

publive-image

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि इस मैच में भारत की हार की मुख्य वजह बल्लेबाजी रही, हालांकि पहली पारी में 245 रन बनाना एक अच्छा स्कोर था। लेकिन दूसरी पारी में विराट के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। रोहित ने कहा,

"पहली पारी में अच्छे रन बने थे, केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन हम गेंद से परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी खराब रही, विराट ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अगर आपको टेस्ट जीतना है तो सामूहिक रूप से एकजुट होना होग। हमारे बल्लेबाजों को अलग-अलग समय पर चुनौती मिली।"

इसके आगे उन्होंने कहा,

"हमने अच्छी तरह से अनुकूलन नहीं किया। हमने दोनों बार अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जिसके कारण हमें हार का मुंह देखना पड़ा है। केएल ने जिस तरह से बल्लेबाजी कीउसने दिखाया कि आपको उस तरह की पिच पर क्या करने की जरूरत है।"

गेंदबाजों के बारे में बोले Rohit Sharma

Jasprit Bumrah broke a dominant stand by getting Tony de Zorzi, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 2nd day, December 27, 2023

वहीं भारत की ओर से इस मैच में साधारण गेंदबाजी का मुजायरा भी देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह के 4 विकेट को हटा दिया जाए तो कोई भी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ। यही वजह हुई कि जहां भारत 2 पारी मिलाकर लगभग 102 ओवर के भीतर ही 2 बार ऑल आउट हो गया। वहां मेजबानों ने 408 रन बना डाले। गेंदबाजी के बारे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

"गेंदबाजों पर ज्यादा आलोचना नहीं करना चाहता, उन्होंने यहां ज्यादा नहीं खेला है। हम फिर से संगठित होंगे और वापस आएँगे। जितनी जल्दी हो सके हम फिर से संगठित होना महत्वपूर्ण है, इस तरह की हार से मुश्किल है लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में आप इस समय से गुजरते हैं। खुद को उठाना होगा।"

ऐसा रहा मैच का हाल

IND vs SA: भारत की लाज के लिए अकेले लड़े विराट, दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से दी मात IND vs SA: भारत की लाज के लिए अकेले लड़े विराट, दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से दी मात

अंत में बात की जाए मैच की तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवूमा ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। केएल राहुल की शानदार 101 रनों की पारी के बूते भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाये थे। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर और मार्को यान्सेन ने क्रमर्श: 185 और 84 रन की पारी खेलकर 408 रन बना डाले।

जिसके फलस्वरूप 163 रन की बढ़त का भारत को पीछा करना पड़ा। जिसमें रोहित शर्मा(0), यशस्वी जायसवाल(5), शुभमन गिल(26), श्रेयस अय्यर(6) और केएल राहुल(4) रन ही बना पाए। विराट कोहली ने अकेले 76 रन की पारी खेली और भारत सिर्फ 131 रन पर सिमट गया।

यह भी पढ़ें“बस भाई अब रिटायर हो जा”, दूसरी पारी में शून्य पर OUT हुए रोहित शर्मा, तो फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Virat Kohli Rohit Sharma IND VS SA