Rohit Sharma: इंग्लैंड में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा. जिसमें 48 घंटों से भी कम का समय बचा है. दोनों इस टीमें इस महामुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. वहीं इस टेस्ट से पहले मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इंटरव्यू लिया. जिसमें भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड पेश आने वाली परेशानियों पर बड़ा बयान दिया है.
Rohit Sharma ने WTC Final से तोड़ी चुप्पी
इंग्लैंड में कंडीशन भारत से बिल्कुल अगल होती है. जहां बैटिंग करने में बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां बल्लेबाजी की शुरुआत करना कभी भी आसान काम नहीं होता है ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हर्षा भोगले ऑन एन आफ्टरनून विथ टेस्ट क्रिकेट लेजेंड्स शॉ में बातचीत करते हुए कहा,
''मुझे लगता है कि इंग्लैंड बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति है. लेकिन जब तक आप एक अच्छा करने के लिए तैयार हैं, तब तक आपको कुछ सफलता मिल सकती है. हम जानते हैं कि यह शायद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी विकेटों में से एक है और साथ ही आपको अपने शॉट्स के लिए सम्मान मिलता है, यहां बाउंड्री काफी तेज होती हैं"
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बात करते हुए कहा,
''मैंने कई बल्लेबाजों को इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए देखा है और आप बहुत से ऐसे खिलाड़ियों को जानते हैं. जिन्हें सफलता मिली है, मैंने उन्हें देखा है कि वे कैसे आपके बारे में जानते हैं कि वे रन बना रहे हैं, जाहिर है कि मैं नहीं हूं. मैं उनकी जैसा बनने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि उन सभी की शैली अलग है और मेरी शैली अलग है, लेकिन यहां रन बनाने के तरीके को जानकर अच्छा लगा.''
इंग्लैंड में Rohit Sharma का हैं अच्छा प्रदर्शन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर साल 2021 में 127 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित ने इंग्लैंड की धरती पर 6 टेस्ट मैच खेले है. जिनकी 12 पारियों में उन्होंने 42.66 की शानदार औसते से 466 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक भी शामिल है.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 से पहले जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को चटाई धूल, लगातार 5 मैचों में रौंदकर दिखाई असली औकात