रोहित शर्मा का जिगरी यार बनेगा टीम इंडिया का सेलेक्टर, अजीत अगरकर की टीम में करेगा एंट्री

Published - 06 Sep 2025, 12:26 PM | Updated - 06 Sep 2025, 12:35 PM

Rohit Sharma Best Friend Will Become Selector Of Team India Will Enter Ajit Agarkar Team

Rohit Sharma: भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं। जल्द ही वो भारतीय टीम के मैदान पर उतरने वाले हैं। हिटमैन ने बल्लेबाजी की पूरी तैयारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर वो अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने के लिए तैयार हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मैदान पर वापसी करने के साथ ही अब उनके जिगरी दोस्त की सेलेक्टर क्लब में एंट्री होने वाली है। वो जल्द ही इंडियन प्लेयर्स को सेलेक्टर बन सकते हैं। इंडियन सेलेक्शन कमेटी के सदस्य बन सकते हैं। कौन है ये रोहित शर्मा का खास? जानिए....

Rohit Sharma के आगे फेल हुआ बोर्ड का रचा हुआ षड्यंत्र, हिटमैन ने कर दिखाया वो जिसकी गंभीर-अगरकर को भी नहीं थी उम्मीद

Rohit Sharma के खास की होगी सेलेक्टर क्लब में एंट्री?

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खास की अजीत अगरकर की टीम में एंट्री हो सकती है। टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी में दो पद रिक्त हैं। ये पद चीफ सेलेक्टर अजीत की अगुवाई वाली कमेटी में दो पद खाली हैं, जिसके लिए 10 सितंबर तक आवेदन की तारीख रखी गई है।

जिसके लिए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने नेशनल सेलेक्टर बनने के लिए आवेदन किया है। साथ ही स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने साउथ जोन के लिए आवेदन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलेक्शन कमेटी में सेंट्रल जोन की ओर से पूर्व भारतीय पेसर सुब्रतो बनर्जी हैं।

Rohit Sharma के लिए इंग्लैंड में भिड़ गए थे प्रवीण कुमार

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच के रिश्ते अच्छे कहे जाते हैं। दोनों खिलाड़ियों के मध्य में दोस्ती है। साल 2014 के दौरान एक बार रोहित शर्मा के लिए प्रवीण कुमार इंग्लैंड में दर्शकों से भिड़ गए थे।

दरअसल, साल 2014 इंग्लैंड टूर के दौरान रोहित बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे और प्रवीण गेंदबाजी कर रहे थे। तब नेट्स के पीछे से एक दर्शक दोनों को परेशान कर रहा था। तब रोहित की उससे बहस हो गई थी, जिसके बाद प्रवीण कुमार भी इस बहस में रोहित शर्मा के साथ थे। इसी दौरे पर प्रवीण कुमार ने अपनी स्विंग से सभी की तारीफें बटोरी थीं।

प्रवीण कुमार को मिल सकती है एंट्री

भारतीय सीनियर मेंस टीम की सेलेक्शन कमेटी में अपनी जगह बनाने के लिए बीसीसीआई ने नियम भी बनाए हैं। जिसके मतुाबिक, भारतीय सीनियर मेंस कमेटी में आवेदन करने के लिए खिलाड़ी को कम से कम 5 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होना चाहिए। वो कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट-क्लास मैच, या 10 वनडे और 20 फर्स्ट-क्लास मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका हो और आवेदक पिछले पांच साल में किसी बीसीसीआई क्रिकेट कमेटी का हिस्सा नहीं होना चाहिए।

कैसा रहा प्रवीण कुमार का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन

भारतीय टीम के लिए पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार साल 2007 से 2012 तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 टेस्ट मैच, 68 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 27 विकेट, वनडे में 77 विकेट और टी-20 में 8 विकेट लिए हैं।

बताते चलें कि मौजूदा समय में चीफ सेलेक्टर अगरकर के साथ ही एसएस दास और अजय रात्रा भी सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा हैं। साउथ जोन की ओर से आवेदन करने वाले पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने साल 2008 से 2013 तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 खेले हैं।

फॉर्मेट मैच रन विकेट
टेस्ट 6 697 27
वनडे 68 2774 77
टी20I 10 193 8

Rohit Sharma का मुंबई इंडियंस से रिश्ता खत्म! IPL 2026 में इस टीम से खेलेंगे हिटमैन

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma Ajit Agarkar bcci Praveen Kumar
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

प्रवीण कुमार साल 2007 से 2012 तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 टेस्ट मैच, 68 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 27 विकेट, वनडे में 77 विकेट और टी-20 में 8 विकेट लिए हैं।

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने नेशनल सेलेक्टर (सेंट्रल जोन) बनने के लिए आवेदन किया है।