भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है। जिसका दूसरा मैच जीतकर इंडिया ने 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज के दोनों मैचों में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी की है। वैसे आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कई मैचों में कप्तानी भी की है।
वैसे तो उन्होंने कम मैचों में कप्तानी की है, लेकिन इनमें ही वे अनेकों रिकॉर्ड्स बना चुके हैं। यहां तक कि रोहित शर्मा के कप्तानी रिकॉर्ड के पास तो विराट कोहली भी नहीं हैं। वैसे तो 33 वर्षीय रोहित शर्मा अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे शर्मा जी के उन सभी रिकार्डों के बारे में।
Rohit Sharma ने अपनी कप्तानी में बनाए हैं ये पांच रिकॉर्ड
1. बतौर कप्तान जीते लगातार चार मुकाबले
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शुरुआत में जब भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी, तो उन्होंने लगातार चार मुकाबले जीते थे। किसी भारतीय कप्तान द्वारा लगातार चार मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड केवल रोहित शर्मा के ही नाम है। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की वनडे क्रिकेट में 10 मुकाबलों में कप्तानी की है और आठ में उन्हें जीत मिली है। साथ ही टी20 मुकाबलों में रोहित शर्मा ने कप्तानी करते हुए 15 मुकाबलों में जीत दिलाई है।
2. अपनी कप्तानी में T20 में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय
बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकमात्र ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान शतकीय पारी खेली हैं। उनके अलावा किसी और भारतीय कप्तान ने ऐसा नहीं किया है। लखनऊ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 111 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। उनकी पारी में रोहित ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
3. जबरदस्त है विनिंग परसेंटेज
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे मैचों में भारतीय टीम की दस मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं जिनमें से आठ मुकाबले टीम के नाम रहे हैं। वहीं अगर बात की जाए अगर विराट कोहली की तो वनडे क्रिकेट में उनका विनिंग परसेंटेज 70.43 का है, जबकि रोहित शर्मा का परसेंटेज 80 का है। साथ ही T20 में मैच विराट कोहली का जीत का प्रतिशत 65.11 का है, जबकि रोहित का जीत का प्रतिशत 78.94 का है।
4. दिला चुके हैं आईसीसी के बड़े खिताब
भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अभी तक आईसीसी का एक भी बड़ा खिताब नहीं जिता पाए हैं। जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम को साल 2018 का एशिया कप और निदहास ट्रॉफी का फाइनल जिता चुके हैं। बता दें कि रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी के जैसे ही एक कूल कप्तान हैं।
5. मुंबई इंडियंस को 5 बार दिला चुके हैं खिताब
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है साथ ही दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मैच भी खेले हैं। अपनी फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस को कुल 5 बार ट्रॉफी दिलवाई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीएत सके हैं। साथ ही यह भी बता दें कि 100 से ज्यादा मैच जीतने वाले पहले कप्तान हैं।