रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आगामी रविवार से टी20 विश्वकप 2022 में अपने कारवां की शुरुआत करने वाली है। भारत को अपना पहला ही मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। मेलबर्न का ऐतिहासिक स्टेडियम 23 अक्टूबर को क्रिकेट की सबसे बड़ी भिड़ंत का गवाह बनने जा रहा है।
जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कसना भी शुरू कर दिया है। यह पहला मौका है जब रोहित (Rohit Sharma) किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करने वाले हैं। ऐसे में उनसे उम्मीद बहुत ज्यादा है, लेकिन इस बीच हिटमैन का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिससे टीम इंडिया के फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है।
T20 वर्ल्डकप से पहले Rohit Sharma का बयान
पिछले साल टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार के बाद टीम इंडिया को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट के बाद तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया तो वहीं पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री को भी अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद जाना पड़ा।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ ने कप्तान-कोच की भूमिका में टीम इंडिया का कार्यभार संभाला जिसके बाद से कयास लगाने लगे कि इस बार भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म हो जाएगा। लेकिन रोहित शर्मा ने एक हालिया इंटरव्यू में भारतीय फैंस की उम्मीदों को झटका देने वाली बात कह डाली है।
"वर्ल्डकप जीतने के लिए बहुत कुछ करना पड़ेगा" - Rohit Sharma
दरअसल, बीसीसीआई की ओर से आज यानि 19 अक्टूबर को एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा टी20 विश्वकप में अपनी तैयारी को लेकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से लेकर वर्ल्डकप जीतने के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि,
"एक लंबा अरसा हो गया है हम ने वर्ल्डकप नहीं जीता है, जाहिर तौर से हमारी सोच जीतने की ही है। लेकिन इसके लिए आपको बहुत कुछ अद्भुत करना होता है। हम बस एक समय पर एक मैच लेकर चल रहे हैं। हम सेमीफाइनल और फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम हर मैच में बेहतर तरीके से खेलने की तैयारी कर रहे हैं।"
From leading India for the first time in ICC World Cup to the team's approach in the #T20WorldCup ! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) October 19, 2022
💬 💬 In conversation with #TeamIndia captain @ImRo45!
Full interview 🎥 🔽https://t.co/e2mbadvCnU pic.twitter.com/fKONFhKdga
23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ देनी होगी अग्निपरीक्षा
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत को टी20 विश्वकप 2022 के पहले ही मैच में पाकिस्तान का सामना करना है। बीते 12 महीनों में भारत-पाकिस्तान ने 3 बार एक दूसरे का आमना-सामना किया है, जिसमें से 3 बार बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में साफ तौर पर टीम इंडिया को 23 अक्टूबर को बेहद सावधान रहना पड़ेगा। क्योंकि पाकिस्तान से हारने के बाद शायद वर्ल्डकप का सफर भी मुश्किल में आ सकता है।