रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ करने के बाद भारतीय टीम (Team India) की नजर अब कल गुरूवार से श्रीलंका के साथ शुरू होने वाली (IND vs SL) सीरीज पर है. श्रृंखला की शुरुआत 3 टी20 मैचों के साथ होगी. वही, उसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच भी खेले जायेंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद टेस्ट की कप्तानी की जिम्मेदारी भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में ही सौंप दी गयी है.
तीनों प्रारूपों में कप्तानी करना गर्व की बात
टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिलते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब खेल के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के नियमित कप्तान बन गए हैं. इस ख़ास जिम्मेदारी मिलने से रोहित काफी खुश है. और, श्रीलंका के साथ शुरू हो रही सीरीज से पहले उन्होंने इसको लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है. साथ ही इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. जिसके बाद रोहित (Rohit Sharma) ने बूम-बूम की तारीफ में भी कुछ बातें कही हैं. उन्होंने कहा,
तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. यह मेरे लिए काफी गर्व की बात है. हमारे पास शानदार खिलाड़ियों का एक जमावड़ा है. और हमारा ध्यान मैदान पर जाकर अपना शत प्रतिशत देने पर है. जहाँ तक उपकप्तानी की बात है तो बल्लेबाज या गेंदबाज होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके लिए बस बस आपकी समझ मायने रखती है. और उन्हें मैंने काफी करीब से देखा है, उसके पास खेल की काफी समझ है.
उसके पास सफल होने के लिए कौशल है: रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने 3 टी20 मैचों की सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है. जिसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर शामिल है. वही, सुर्यक्युमार यादव, केएल राहुल और दीपक चाहर इंजरी के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में लम्बे समय के बाद टीम में जगह बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इस मौके को भुनाने की पुरी कोशिश करेंगे. संजू के बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
संजू सैमसन में प्रतिभा है. जब भी हमने उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है, उन्होंने ऐसी पारी खेली हैं जहां लोगों को आश्चर्य होता है कि कोई ऐसा कैसे खेल सकता है. उसके पास सफल होने के लिए कौशल है. उसका बैकफुट खेल शानदार है