एक झटके में रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट-धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma becomes the first Indian player to win 100 T-20 matches

Rohit Sharma: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 11 जनवरी से शुरू हो चुका है. पहला मुकाबला भारत ने अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाई. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया. वहीं इस मैच के बाद रोहित शर्मा के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई. उन्होंने एक नया कीर्तिमान रचते हुए एमएस धोनी और विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

Rohit Sharma के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि

Rohit Sharma

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाज़ी ने अफगानिस्तान को 6 विके' से धूल चटाने में कामयाब रही. हालांकि मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया की ओर से 100वां टी-20 मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. बता दें कि विराट कोहली और एमएस धोनी को पछाड़ते हुए उन्होंने ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

भारत ने जीता है अब तक 139 मैच

rohit sharma

भारतीय टीम ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशल मैच साल 2005 में खेला था. बीते 18 साल में टीम इंडिया ने अब तक 217 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 139 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 4 मुकाबला ड्रा रहा है.  रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 149 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.07 की औसत के साथ 3853 रनों को अपने नाम किया है.

बतौर कप्तान कैसा है रोहित शर्मा का आंकड़ा ?

IND vs AFG

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बतौर कप्तान शानदार आंकड़ा रहा है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 52 मैच में कप्तानी की है, जिसमे उन्होंने 40 मुकाबले में भारत को जीत दिलाई है, जबकि 12 मैच टीम को गंवाने पड़े हैं.  रोहित बतौर कप्तान भी टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैच जीताने वाले पहले खिलाड़ी बनने से केवल 2 जीत दूर हैं. पहले नंबर पर एमएस धोनी है, जिन्होंने 72 मैच में टीम इंडिया को 41 मैच में जीत दिलाई है.

यह भी पढ़ें: 30 चौके-8 छक्के, रोहित-गिल ने कटाई नाक, तो शिवम दुबे ने बचाई लाज, भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेटों से दी मात

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन के लिए काल बना ये विकेटकीपर, एक झटके में तीनों को कर डाला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

Virat Kohli team india MS Dhoni Rohit Sharma IND vs AFG