Rohit Sharma: विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर शुरुआत से ही ताबतोड़ बल्लेबाजी करते दिखे , जैसा कि वह इस टूर्नामेंट में करते आए हैं. हालांकि, शानदार शुरुआत के बावजूद भारतीय कप्तान 47 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Rohit Sharma ने तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma)विश्व कप संस्करण में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का रिकॉर्ड टूट गया है, जो उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान बनाया था. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में विलियमसन ने 11 मैचों में 578 रन बनाए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने बनाया था. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने भी 539 रन बनाए. 2019 में इसी ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने भी 507 रन बनाए थे.
रोहित ने इस वर्ल्ड कप 2023 ठोक डाले 597 रन बनाए
हालाँकि, अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. वह एक विश्व कप संस्करण में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि रोहित ने 2023 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 597 रन बनाए हैं. यह एक विश्व कप में किसी भी कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. मालूम हो कि इस टूर्नामेंट में उन्होंने सिर्फ एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन कई मौकों पर उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है.
विश्व कप संस्करण में एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन
597 - रोहित (2023)
578 - विलियमसन (2019)
548 - जयवर्धने (2007)
539 - पोंटिंग (2007)
507 - फिंच (2019)
Rohit Sharma को ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया शिकार
इसके अलावा फाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के प्रदर्शन की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 रन बनाकर आउट हुए थे. इस पारी के दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 4 चोक और 3 छक्के लगाए. बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें ग्लेन मैक्सवेल और ट्रैविस हेड ने कैच आउट किया। . भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच रद्द हुआ तो टीम इंडिया इस समय काफी मुश्किल में है. खबर लिखे जाने तक 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 105 ही है. इस दौरान टीम ने 3 विकेट खो दिए हैं.