बिना खेले रोहित शर्मा बने ODI रैंकिंग के नंबर-2 बल्लेबाज, बाबर-रिजवान धड़ाम से गिरे
Published - 13 Aug 2025, 05:35 PM | Updated - 13 Aug 2025, 05:49 PM

Table of Contents
Rohit Sharma : टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल आराम पर हैं। उन्होंने आईपीएल के बाद भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे फॉर्मेट में खेला था। इसके बाद उन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं खेले।
वनडे मैच न खेलने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हालिया वनडे रैंकिंग में बंपर फायदा हुआ है। वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम और रिजवान को नीचे धकेल दिया है। आइए आपको रैंकिंग की पूरी स्थिति बताते हैं।
Rohit Sharma आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज़ खत्म होने के बाद, आईसीसी ने वनडे रैंकिंग की घोषणा कर दी है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक स्थान का फायदा हुआ है, जिसके साथ अब वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि बाबर आजम पहला स्थान गंवाकर तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं।
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर बने हुए हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि ट्रैविस हेड एक स्थान के फायदे के साथ 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
बाबर आजम की वजह से रोहित शर्मा को फायदा
मालूम हो कि इस समय भारत के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन इन सब चर्चाओं के बीच रोहित ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। उन्होंने यह छलांग बाबर आजम (Babar Azam) की वजह से ही लगाई है।
बाबर के निजी स्कोर पर आउट होने के कारण रोहित को मिला फायदा
पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम का वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में बल्ले से प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस बल्लेबाज ने पहले मैच में 47 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली, लेकिन लगातार दो मैचों में जेडन सील्स की शानदार सीम गेंदबाजी का शिकार हो गए।
कुल मिलाकर, उन्होंने सीरीज़ में 56 रन बनाए और उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बल्लेबाज़ों की वनडे रैंकिंग में उनका स्थान नीचे चला गया। इस बीच, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के खराब प्रदर्शन के कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 756 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 784 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं बाबर 751 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढिए : ICC ने किया नई वनडे रैंकिंग का ऐलान, टॉप-10 में 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, इस नंबर पर रोहित-विराट
ICC ODI रैंकिंग में गेंदबाज़ों की स्थिति क्या है?
बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा, ICC ODI रैंकिंग में शीर्ष 10 गेंदबाज़ों में कोई बदलाव नहीं आया है। कुलदीप यादव दूसरे नंबर पर हैं, जबकि रवींद्र जडेजा नौवें नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज़ के गुडाकेश 5 पायदान फायदे के साथ 12वें नंबर पर पहुँच गए हैं। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। शमी अब 14वें जबकि सिराज 15वें नंबर पर हैं।
ICC T20 रैंकिंग में तिलक वर्मा की बड़ी छलांग
हालाँकि, वनडे गेंदबाज़ी में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन टी20 क्रिकेट में उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शागिर्द को फायदा पहुंचा। आपको बता दें कि तिलक, रोहित के करीबी हैं। तिलक वर्मा को आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक खेले गए दोनों मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे हैं।
इसके चलते हेड चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। तिलक के 804 रेटिंग अंक हैं, जबकि साल्ट के 791 रेटिंग अंक हैं, जबकि भारत के अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा 829 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।
ये भी पढिए : 84 रन ठोक विराट कोहली ने ICC रैंकिंग में किया उलटफेर, बादशाह बनने से सिर्फ इतने अंक दूर, रोहित को हुआ भारी नुकसान
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर