Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे दिन बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 9 विकेट के नुकसान 285 रन बनाए और 52 रनों की बढ़त लेकर पारी घोषित कर दी. वहीं इस मैच में पारी की शुरूआत करने आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन, उन्होंने 11 गेंदों में 23 इम्पैक्टफुल पारी खेली. जिसमें 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. अपनी इनिंग को बड़े स्कोर में भले ही हिटमैन नहीं बदल पाए लेकिन उन्होंने एक बड़ा इतिहास जरूर लिख दिया.
Rohit Sharma के नाम जुड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने भले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो. लेकिन, उन्होंने कानपुर में आक्रामक पारी खेलते हुए बता दिया कि वह आज भी टी20 में ताबड़तोड़ पारी खेलने का दमखम रखते हैं. रोहित शर्मा बतौर ओपनर पहली पारी में 2 गेंदों में 2 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
उन्होंने कानपुर में दूसरे टेस्ट के दूसरे ओवर में यह करिश्मा कर दिया. वह ऐसा करने वाले पहले ओपनर है. जबकि मध्य क्रम में यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, उमेश यादव और फोफी विलियमसन कर चुके हैं.
टेस्ट में लगा चुके हैं 89 SIX
टेस्ट क्रिकेट में वैसे तो छक्के कम ही देखने को मिलते हैं. लेकिन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हिटमैन के नाम से जाना जाता है. अगर, शर्मा बैटिंग करने के लिए ना आए भला ऐसा हो सकता है.
आप उनकी कानपुर में खेली गई 23 रनों की पारी से अंदाजा लगा सकते हैं. उन्होंने इस छोड़ी पारी के दौरान 2 छक्के जड़ दिए. इसलिए रोहित शर्मा का नाम टेस्ट में सबसे ज्याजा सिक्सर जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 10वें स्थान पर आता है.
बता दें कि रोहित शर्मा साल 2013-2024 के दौरान 102 मैचों की 147 पारियों में 89 सिक्स लगा चुके हैं. जबकि 131 छक्को के साथ बेन स्टोक्स पहले स्थान पर है. जबकि ब्रेंडन मैकुलम107 छक्को के साथ दूसरे और एडम गिलक्रिस्ट तीसरे स्थान पर है. उन्होने 100 सिक्स लगाए हैं.
यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस से उठा रोहित शर्मा का दाना-पानी, रिटेंशन के नियम घोषित होते ही इस टीम से खेलने का किया फैसला