IND vs ENG: 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए रोहित शर्मा बने कप्तान, करुण नायर समेत इस दिग्गज की हुई वापसी, 18 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल
Published - 25 Apr 2025, 01:50 PM

Table of Contents
Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को इस साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। इससे पहले टीम इंडिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 एक दशक बाद गंवानी पड़ी थी। लगातार दो सीरीज हार के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया था। मगर अब नए WTC 2025-27 चक्र की शुरुआत भारत जून में इंग्लैंड दौरे से करेगा। रोहित की अगुवाई में भारत हर हाल में इस सीजन को जीतना चाहेगी, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की 18 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है।
रोहित होंगे कप्तान
भारत के लिए इंग्लैंड टेस्ट दौरा काफी अहम रहने वाला है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को इंग्लिश टीम के साथ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20-जून को लीड्स टेस्ट मैच से होगी। इस दौरे पर रोहित शर्मा का बतौर कप्तान जाना तय माना जा रहा है, जबकि टीम के उप कप्तान की भूमिका में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह नजर आएंगे। हालांकि, हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि रोहित ने इंग्लैंड का दौरा करने से बीसीसीआई को साफ इनकार कर दिया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि उस समय नहीं हो सकी थी। मगर हाल ही में चर्चाएं चल रही हैं कि इंग्लैंड में रोहित ही भारत की कमान संभालेंगे।
करुण के साथ इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
करीब 8 साल से भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे मध्यक्रम बल्लेबाज करुण नायर को टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इंग्लैंड दौरे पर दोबारा मौका दे सकते हैं। करुण ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024-25 और विजय हजारे ट्रॉफी 2025-25 में कुल मिलाकर 9 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली थीं, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद उनकी दोबारा टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। करुण के साथ ही मोहम्मद सिराज भी इस दौरे पर खेलते दिखाई देंगे। बुमराह, शमी और सिराज की तिकड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, सरफराज अहमद, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियान, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान)।
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर खौला सुनील गावस्कर का खून, बोले- '78 साल में तो तुम एक इंच...'
ये भी पढ़ें- PBKS से बदला लेने के लिए तैयार रहाणे के लड़ाके, फ्लॉप खिलाड़ी को कप्तान ने दिखाया बाहर का रास्ता, सामने आई प्लेइंग XI