"मेरे हाथ-पांव फूल गए थे...", सचिन को पहली बार देख रोहित शर्मा का हो गया था बुरा हाल, फिर इंप्रेस करने के लिए किया था ऐसा काम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"मेरे हाथ-पांव फूल गए थे...", सचिन को पहली बार देख रोहित शर्मा का हो गया था बुरा हाल, फिर इंप्रेस करने के लिए किया था ऐसा काम

टीम इंडिया के लिए खेलना और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे महान बल्लेबाज़ के साथ साझेदारी करना ये हर भारतीय क्रिकेटर का सपना था. इस कड़ी में नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी आता है. रोहित शर्मा ने खुद इस बात का खुलासा किया है और बताया कि सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी करना उनका बचपन का सपना था. उन्होंने उस पल को याद करते हुए अपना अनुभव साझा किया है और मज़ेदार पल को मीडिया के सामने बताया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शुमार आज बेहतरीन बल्लेबाज़ों में होता है लेकिन कभी वह सचिन तेंदुलकर को देख नर्वस हो गए थे.

नर्वस हो गए थे रोहित शर्मा

publive-image

दरअसल साल 2004-05 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था. रोहित (Rohit Sharma) को भी टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. सचिन तेंदुलकर ने जब क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) का दौरा किया तब रोहित शर्मा उन्हें देख काफी नर्वस हो गए थे. रोहित का मानना है कि जब मैं नेट पर बल्लेबाज़ी कर रहा था तब वह मेरे पीछे आकर खड़े हो गए थे. मैं उस समय सचिन को अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित करना चाहता था.

मैं उन्हें प्रभावित करना चाहता था- Rohit Sharma

publive-image

रोहित शर्मा ने अपना पहला अनुभव साझा करते हुए बताया कि,

"सचिन पाजी (Sachin Tendulkar) CCI में आए हुए थे. मैं नेट पर बल्लेबाज़ी कर रहा था और वह मेरे पीछे आकर खड़े हो गए, मैं काफी नर्वस था. मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मेरे दिमाग में बस सचिन को इंप्रेस करने की बात चल रही थी. उनकी नज़रों में खुद की पहचान बनाना ही मेरा एकमात्र मकसद था. हालांकि इसके बाद मैंने सचिन के साथ मुंबई की ओर से रणजी खेलते हुए साल 2006 में फाइनल जीता और मैं उन्हें नज़दीक से देखकर काफी चीज़ें सीखता गया".

रोहित और तेंदुलकर ने की बड़ी साझेदारी

publive-image

रोहित का सपना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के दौरान पूरा हो गया. उन्होंने साल 2007 में सचिन तेंदुलकर के साथ त्रिकोणिय सीरीज़ के फाइनल में चौथे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की. रोहित ने इस मैच में 66 रन काी पारी खेली थी. दोनों की साझेदारी के दम पर भारत फाइनल मैच जीतने में कामयाब रहा और रोहित का सपना भी सकार हो गया. रोहित अब-तक अपने करियर में कई अहम साझेदारी भारत के लिए कर चुके हैं. आज देश के युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ साझेदारी करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: नेथन की गलती पर तिलक वर्मा से जा भिड़े सैम कुर्रन, कप्तानी के घमंड में खोया आपा, अंपायर के साथ भी की जमकर लड़ाई

sachin tendulkar Rohit Sharma india cricket team