'रूम में एक साथ..', शिखर धवन के संन्यास को नहीं भुला पा रहे रोहित शर्मा, भावुक पोस्ट लिख गब्बर को किया इमोशनल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shikhar Dhawan

शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट करियर पर विराम लगाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ये बुरी खबर दी। इसके बाद से ही सब उनके रिटायरमेंट पर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी शिखर धवन के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। साथ ही हिटमैन ने उनके (Shikhar Dhawan) सफल करियर के लिए शुभकामनाएं दी।

Shikhar Dhawan के लिए भावुक हुए रोहित शर्मा 

  • शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल सलामी जोड़ीदारों में से एक रहे हैं। दोनों ने कई बड़ी साझेदारी कर टीम के लिए यादगार प्रदर्शन किया है।
  • जहां एक ओर शिखर धवन आक्रामक बल्लेबाजी कर रन बनाते थे, तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा स्थिर और सधी हुई बल्लेबाजी करते थे। इन दोनों ने टीम को बहुत से अहम जिताए हैं।
  • रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच मैदान पर ही नहीं बाहर भी काफी अच्छे रिश्ते थे। गहरी दोस्ती होने की वजह से रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच बेहतरीन तालमेल देखने को मिलते थे।

हिटमैन ने गब्बर को कहा धन्यवाद

  • वहीं, अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। हिटमैन ने गब्बर के साथ खास पलों की तस्वीरें साझा कीं।
  • रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ोटो पोस्ट करते हुए शिखर धवन को अच्छे यादें देने के लिए धन्यवाद कहा और लिखा कि,
  • "रूम शेयर करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादों को साझा करने तक। आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया है। द अल्टीमेट जट्ट।" 

Shikhar Dhawan-Rohit Sharma की जोड़ी ने मचाया धमाल 

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहली बार एक-दूसरे के साथ ओपनिंग की। इस दौरान दोनों की जोड़ी ने धमाल मचाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
  • इसके बाद से ही टीम इंडिया मैनेजमेंट शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी को ओपनिंग के लिए भेजने लगी। 115 वनडे मैच में पारी का आगाज करते हुए दोनों खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से 5148 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन के संन्यास के 24 घंटे बाद विराट कोहली को आई गब्बर की याद, अचानक हुए भावुक, किया रूला देने वाला पोस्ट

यह भी पढ़ें: सिराज-राहुल का कटा पत्ता, संजू-चहल को मिली जगह, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

shikhar dhawan Rohit Sharma indian cricket team