टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के अचानक संन्यास लेने से भावुक हुए रोहित शर्मा, किया इमोशनल पोस्ट

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India , mumbai player, Dhawal Kulkarni , ranji trophy ,Rohit Sharma

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसमें तमाम भारतीय खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. इस सीजन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने चोकाने वाला फैसला लिया है. दरअसल अचानक से एक खिलाड़ी ने होने का फैसले किया है. रिटायर खिलाड़ी सभी अपने साथी दिग्गज को इमोशनल कर दिया है. इस खिलाड़ी के संन्यास के बाद सभी साथी भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भावुक नजर आए. खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपने साथी खिलाड़ी के संन्यास के बाद भावुक नजर आए. यह खिलाड़ी कौन है? खिलाड़ी आपको बता दें.

Rohit Sharma के साथी ने लिया संन्यास

Dhawal Kulkarni Dhawal Kulkarni

मालूम हो कि रणजी ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला मुंबई ने जीत लिया है. अनुभवी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम ने विदर्भ के खिलाफ खिताबी मुकाबला 169 रन से जीत दर्ज कि. मुंबई की टीम ने विदर्भ को जीत के लिए 538 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले कप्तान अक्षय वाडकर और बल्लेबाज हर्ष दुबे ने शानदार साझेदारी की. लेकिन विदर्भ टीम की कोशिशे नाकाम रही और मुंबई जीत गई. टीम इंडिया (Team India) और मुंबई के सीनियर खिलाड़ी धवल कुलकर्णी के लिए ये मैच खास था. क्योंकि ये उनका विदाई मैच था. उनके इस अंतिम सफर के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी काफी भावुक दिखे.

धवन कुलकर्णी ने खेल लिया है अपने करियर का आखिरी मैच

publive-image dhawal kulkarni

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2023-24 का यह सीजन और फाइनल मैच धवल कुलकर्णी के फर्स्ट क्लास क्रिकेट का आखिरी मैच था. उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा पहले ही कर दी थी. टीम इंडिया (Team India) और मुंबई के इस गेंदबाज ने खिताबी जीत के साथ ही अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है. मुंबई की जीत और उनके के संन्यास के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंस्टाग्राम स्टोरी इमोशनल पोस्ट साझा किया है.

Rohit Sharma ने शेयर किया पोस्ट

No description available.

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए धवल कुलकर्णी को मुंबई का योद्धा बताया. उन्होंने धवल का करियर भी शानदार बताया. रोहित ने कहा, 'मुंबई के योद्धा! एक शानदार और मजबूत करियर!' भारतीय कप्तान की पोस्ट नीचे देखी जा सकती है. मैच के बाद 2016 में टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले धवल कुलकर्णी रणजी ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले के बाद भावुक दिखे. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अजिंक्य रहाणे को धन्यवाद दिया.

कुलकर्णी ने अजिंक्य रहाणे का किया धन्यवाद

दरअसल जब मुंबई को जीत के लिए आखिरी विकेट कि दरकार थी. तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गेंद धवन कुलकर्णी को दी, जिसे देखकर वह काफी भावुक नजर. इस बात का खुलासा उन्होंने मैच के बाद कहा, ''मैंने नहीं सोचा था कि मुझे गेंदबाजी मिलेगी लेकिन कप्तान रहाणे ने मैच खत्म करने के लिए मुझे गेंद सौंपी." आपको बता दें कि 35 साल के टीम इंडिया (Team India) के इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से भी आखिरी रणजी मैच में भी अपनी छाप छोड़ी. खिताबी मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए. दूसरी पारी में उन्होंने उमेश यादव के रूप में एक विकेट लिया.

मुंबई के खिलाड़ी ने ली भावुक विदाई

विदर्भ के लिए उमेश यादव ने रूप में 10 विकेट था, जो धवन कुलकर्णी ने लिए. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 10वां विकेट लेकर मुंबई को जीत दिलाने के बाद भावनात्मक विदाई ली. आपको बता दें कि 35 साल के धवल ने 2007 में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. 95 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 281 विकेट हैं. साथ ही उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 130 मैचों में 223 विकेट लिए हैं. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था.

Team India के लिए सिर्फ 14 मैच ही खेल सके धवल कुलकर्णी

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने वाले धवल कुलकर्णी ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले. धवल ने भारत के लिए कुल 12 वनडे मैच खेले हैं और 19 विकेट लिए हैं, मुंबई के खिलाड़ी ने वनडे में भारत के लिए 1 विकेट भी लिया है. 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपने तीसरे मैच में उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा वह 2 टी20 मैचों में 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं. महज 14 मैचों के बाद उन्हें मौके मिलने बंद हो गए.

उनके आईपीएल करियर की बात करें तो टीम इंडिया (Team India)के धवल कुलकर्णी ने कुल 92 मैच खेले, जबकि 86 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट रहा. उनका पहला सीज़न काफी सफल रहा था. उन्होंने 2008 में 11 विकेट लिए थे, जबकि 2015 में 13 और 2016 में 18 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले दिखा 2007 वाले एमएस धोनी का धमाल, प्रैक्टिस में जड़ा NO-LOOK सिक्स, VIDEO वायरल

team india Rohit Sharma Dhawal Kulkarni Mumbai vs Vidarbha