Rohit Sharma became an obstacle in Hardik Pandya's path even after retiring from T20 format
  • टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट में नए कप्तान की तलाश है. बोर्ड ने नए कैप्टेन की खोज शुरू कर दी है.
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए उत्साहित अगला कप्तान कौन होगा?
  • हाल में जो मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है. उसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुश्किल बढ़ती दिख रही है.
  • नए कप्तान के रूप में हार्दिक नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव का नाम पर अचानक से विचार होने लगा है. इससे पहले पांड्या को कप्तान बनाए जाने को लेकर चर्चाएं हो रही थी.
  • इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि पांड्या अधिकांश इंजर्ड रहते हैं. जिसकी वजह से टीम मुश्किल में पड़ सकती है.
  • सीधे शब्दों में कहे तो पांड्या की खराब फिटनेस हार्दिक पांड्या उनके कप्तान बनने को अडंगा डाल दिया है.
  • लेकिन इस बीच एक और रिपोर्ट सामने आ रही है कि गौतम गंभीर और रोहित शर्मा इस पक्ष में हैं कि सूर्या टी20 के कप्तान बनें. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है अभी ये कह पाना मुश्किल है.
  • लेकिन इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब हिटमैन पर इल्जाम लगने लगे हैं कि टी20 से संन्यास लेने के बाद भी वो हार्दिक के करियर के लिए मुसीबत बने हुए हैं.

IPL में पांड्या के कप्तान बनने पर हुआ था काफी लफड़ा

  • मुबई इंडियंस ने साल 2024 ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बना दिया था.
  • फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद काफी हंगामा देखने को मिला था. रोहित ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की.
  • वहीं पांड्या को कप्तान बनने के बाद रोहित के फैंस ने उन्हें ट्रोलिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
  • इस दौरान काफी हंगामा देखने को मिला था. ऐसे में भारतीय बोर्ड नहीं चाहेगा कि पांड्या को दोबारा कप्तान बनाकर इन स्थितियों पैदा किया जाए.

हार्दिक-सूर्या में से कौन है बेहतर ?

  • हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में एक है. लेकिन, दोनों प्लेयर्स का खेलना का स्टाइल काफी अलग है.
  • पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका अदा करते हैं. जबकि सूर्या आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं.
  • टी20 में सूर्या ने भारत के लिए 7 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उन्हें 5 जीते और 2 हार मिली.
  • वहीं हार्दिक पांड्या ने 16 मैच खेले हैं. जिसमें 10 जीते हैं. जिसमें उन्हें 10 जीत और 5 मैचों में हार मिली है. जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: गौतम गंभीर को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने एक साथ उनकी इन 5 डिमांड को मानने से कर दिया इनकार

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...