वर्ल्ड कप के बीच फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अचानक टॉप क्लास ऑलराउंडर बना यह फिस्फोटक बल्लेबाज
Published - 18 Oct 2023, 09:21 AM

Table of Contents
World Cup 2023: भारत में आयोजित 2023 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई है। वर्ल्ड कप में भारत का अगला मैच बांग्लादेश से है। ये मैच में कल (गुरुवार, 19 अक्टूबर) महाराष्ट्र के पुणे में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को बेहद ही शानदार खुशखबरी मिली है, जिसे देख ऐसा लग रहा है टीम इंडिया का 12 साल सूखा इस अब खत्म हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एक खिलाड़ी 7 साल बाद अपने पुराने रंग में लोट आया है और ये खिलाड़ी अब मेगा इवेंट में युवराज सिंह और कपिल देव की तरह ऑलराउंडर की भूमिका निभाएगा
World Cup 2023 में ये भारतीय बल्लेबाज बना ऑलराउंडर!
मालूम हो वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कल (गुरुवार, 19 अक्टूबर) महाराष्ट्र के पुणे में खेला जाएगा। भारत-बांग्लादेश मुकाबले से पहले टीम इंडिया नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है। खास तौर पर इस बात ने ध्यान खींचा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस की है। अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने उन्हें कुछ टिप्स दिए हैं। हिटमैन का बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि रोहित ने राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी बार 2016 में गेंदबाजी की थी। उसके बाद से वह इस अंदाज में नजर नहीं आये है।
रोहित शर्मा के गेंदबाजी का वीडियो हुआ वायरल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Rohit-Sharma-1-14.jpg)
वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने नेट्स में गेंदबाजी प्रैक्टिस का वीडियो सामने आया तो उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। ऐसे में ये चर्चा होने लगी की क्या क्या बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा गेंदबाजी करेंगे? इस सवाल का जवाब आने वाले दिन मिल ही जाएगा। हालांकि अगर रोहित गेंदबाजी करते है।
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा एक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं, उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल में हैट्रिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह उपलब्धि 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हासिल की थी।
View this post on Instagram
विश्व कप में सबसे तेज शतक का है रिकॉर्ड
रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से वर्ल्ड कप में विरोधी टीम के गेंदबाजों में खलबली मचा रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में सबसे तेज शतक लगाया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। रोहित की अगुवाई वाली टीम ने अब तकविश्व कप (World Cup 2023)में खेले गए सभी तीन मैच जीते हैं। इसके बाद टूर्नामेंट का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कल (19 अक्टूबर) पुणे में खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच में भी रोहित से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Rohit Sharma Cleaned Bowled Virat Kohli in Practice Net Session..
Rohit Sharma owns Virat Kohli 🥳🥳🥳#RohitSharma𓃵#ViratKohli𓃵 #INDvsBANpic.twitter.com/1eVV9IErNd— Shubham 𝕏 (@DankShubhum) October 18, 2023
World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया में शामिल किए गए भुवेनश्वर कुमार! इस खिलाड़ी बने रिप्लेसमेंट
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर