6,6,6,6,4,4,4.... बल्लेबाज नहीं तूफान बने रोहित शर्मा, रणजी में ठोका 309 रन का धमाकेदार तिहरा

Published - 25 Oct 2025, 01:40 PM | Updated - 25 Oct 2025, 01:41 PM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने न सिर्फ इंटरनेशनल करियर में बल्ले से गदर मचाया है, बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी उनके बल्ले का प्रहार खूब देखने को मिला है। एक ऐसी ही पारी रोहित के बल्ले से रणजी ट्रॉफी में देखने को मिली थी, जहां हिटमैन ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए 309 रन की बेमिसाल पारी खेल डाली थी।

रोहित (Rohit Sharma) की यह पारी इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने यह रन उस समय बनाए थे, जब उनकी टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। चलिए आपको बताते हैं कि किस टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में रोहित (Rohit Sharma) का कोहराम देखने को मिला था।

मुश्किल परिस्थितियों में रोहित संभाला

तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रणजी ट्रॉफी में 309 रन की यह पारी अपने करियर की शुरुआत में खेली थी। रणजी ट्रॉफी सुपर लीग में 15-18 दिसंबर 2009 में मुंबई बनाम गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले की मेजबानी मुंबई में स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम कर रहा था, जिसमें गुजरात के तत्कालीन कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने 6 के स्कोर पर साहिल कुकरेजा का कीमती विकेट गंवा दिया था। इसके बाद रहाणे और सुशांत मराठे ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की, लेकिन रहाणे भी 56 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए तो कप्तान वसीम जाफर भी 23 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ सके। इस मैच में मुंबई ने एक समय 131 पर 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद नंबर पांच पर बैटिं के लिए उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले का कहर गुजरात के गेंदबाजों पर खूब टूटा।

Rohit Sharma ने ठोका तिहरा शतक

मुंबई का 131 पर 3 विकेट गंवाने के बाद उम्मीद थी कि गुजरात इस मैच में हावी हो जाएगी, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सुशांत मराठे के बीच चौथे विकेट के लिए 266 रन की साझेदारी ने मुकाबला मुंबई के पक्ष में वापस मोड़ दिया।

Rohit Sharma

हिटमैन शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में कुल 322 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उन्होंने 309 रन की नाबाद पारी खेली थी और उनकी इस पारी में 38 चौके और चार गगनचुंबी छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत मुंबई ने पहली पारी 648/6 पर घोषित कर दी। पहली पारी में विशालकाय स्कोर खड़ा करने के बाद मुंबई ने अपनी हार को लगभग टाल दिया था।

टीम इंडिया का व्यस्त वनडे शेड्यूल,ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद इन 6 टीमों से खेलेगी 18 मैच – जानिए पूरा शेड्यूल

ड्रॉ पर समाप्त हुआ था मैच

पहली पारी में मुंबई के विशालकाय स्कोर खड़ा करने के बाद गुजरात ने भी पहली पारी में खूब दमखम दिखाया और स्कोर बोर्ड पर 502 रन लगा दिए। गुजरात की ओर से तत्कालीन कप्तान पार्थिव पटेल और भाविक ठाकुर ने शानदार शतकीय पारियां खेली थीं, तो नीरज पटेल और रिकिन चौहान के बल्ले से पचासा देखने को मिला था, जिसके बलबूत गुजरात वापसी करने में सफल रहा।

पहली पारी में बड़ी लीड हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी मुंबई ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक स्कोर बोर्ड पर 180/2 रन लगा दिए थे, लेकिन अंत में यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया। लेकिन रोहि शर्मा की 309 रन की ऐतिहासिक पारी की चर्चा आज भी की जाती है।

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के बाद अब कब टीम इंडिया के लिए खेलेंगे कोहली-रोहित? आज ही नोट कर लें तारीख

Tagged:

team india Rohit Sharma Ranji trophy Mumbai vs Gujarat
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में 309 रन की पारी गुजरात के खिलाफ खेली थी।

रोहित शर्मा ने अपनी 309 रन की पारी में 38 चौके और चार छक्के लगाए थे।