Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से हैं. उनकी फिटनेस का डंका भारत में नहीं पूरे विश्व में बजता है. युवा प्लेयर्स क्रिकेट ही नहीं बल्कि फिटनेस के मामने में भी अपना आदर्श मानते हैं. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब फिटनेस के चलते फैंस के निशाने पर बने रहते हैं.
एशिया कप से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी बैंगलुरु में यो यो टेस्ट (Yo Yo Test) की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा हैं कि यो यो टेस्ट में रोहित ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है. यह बात फैंस को हजम नहीं हो रही हैं.
यो यो टेस्ट में रोहित ने Virat Kohli को पछाड़ा
विराट कोहली (Virat Kohli) ने यो यो टेस्ट (Yo Yo Test) टेस्ट पास कर लिया है. उन्हेोंने 17.2 के रिजल्ट के साथ ये टेस्ट पास किया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी फैंस को दी थी. लेकिन इसके बाद फैंस टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह इस टेस्ट के जरिए दोनों खिलाड़ियों के फिटनेस का लेवल जानने के लिए काफी उत्सुक है.
इस बीच फैंस ने सोशली मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है. जिसमें रोहित शर्मा ना की फिटनेस टेस्ट पास किया बल्कि फिटनेस के शहंशाह किंह कोहली को पछाड़ दिया है. रोहित शर्मा के 18.6, कोहली के 17.2 और हार्दिक पांड्या के 16.7 का स्कोर है. लेकिन फैंस को यह बात पच नहीं रही है.
‘क्रिकबज’ ने इस दावे की खोली पोल
सोशल मीडिया पर इस अकाउंट का नाम @Ro45GOAT है. जिसमें दावां किया जा रहा कि रोहित शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) को यो यो टेस्ट (Yo Yo Test) में पीछे छोड़ दिया है.
वहीं इस ट्वीट में भारत की जानी मानी क्रिकेट वेबसाइट 'क्रिकबज' को कोट किया है. ऐसे में क्रिकबज को इस फर्जी ट्वीट की पोल तो खोलनी ही थी.क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिकबज’ को इस जानकारी का सोर्स बताया गया है लेकिन ये भी गलत है. इस वेबसाइट में खिलाड़ियों के यो-यो टेस्ट के स्कोर वाली कोई रिपोर्ट नहीं है. यह जानकारी पूरी तरह से निराधार है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
The Yo-Yo test scores
— ً (@Ro45Goat) August 25, 2023:
- Rohit Sharma: 18.6
- Virat Kohli: 17.2
- Hardik Pandya 16.7
Even At My Worst,I Can Beat You At Your Best 🙇 @ImRo45 pic.twitter.com/0f3JiwPXPa
यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 से हुआ बाहर, तो फूट-फूट कर रोया विराट कोहली का जिगरी दोस्त, VIDEO हुआ वायरल