जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी के आगे रोहित शर्मा का हुआ बुरा हाल, 1-1 रन लेने को तरसे हिटमैन, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी के आगे रोहित शर्मा का हुआ बुरा हाल, 1-1 रन लेने को तरसे हिटमैन, वायरल हुआ VIDEO

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग है. इस लीग की खूबसूरती ये है कि इसमें दुनियाभर के क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं जिससे क्रिकेटरों के बीच दोस्ती बढ़ने के साथ साथ उनकी कमजोरी और स्ट्रेंथ का पता भी एक दूसरे को चलता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्रैक्टिस सेशन का है. इस वीडियो में रोहित शर्मा रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आर्चर के सामने रोहित शर्मा का हुआ बुरा हाल

MI IPL 2023: रोहित शर्मा को प्रैक्टिस कराते दिखे जोफ्रा आर्चर

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्रैक्टिस सेशन का है. इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) एक दूसरे के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन, बल्लेबाजी करने उतरे हिटमैन पर अंग्रेजी गेंदबाज का दबदबा देखने को मिले. इस दौरान वो एक-एक रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर आए. जैसा की आप वायरल हुई वीडियो में भी देख सकते हैं.

बता दें कि IPL 2023 में मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है जिसमें जीत के लिए मुंबई के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं.

मुंबई के लिए महत्वपूर्ण हैं आर्चर

MI: मुंबई के बेहद महत्वपूर्ण हैं जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. आर्चर टी 20 फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर मिनटों में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. अंतराष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ आर्चर IPL में भी कई बार ऐसा कर चुके हैं. IPL में 2018 से लेकर 2021 तक आर्चर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले. इस दौरान 35 मैचों में उन्होंने 195 रन बनाने के साथ 46 विकेट झटके. 2022 में मुंबई ने उन्हें 8 करोड़ में खरीदा था. हालांकि इस सीजन में खेल नहीं सके थे. लेकिन इस बार रोहित शर्मा को उनसे काफी उम्मीदे होंगी.

नहीं बन सकी बुमराह और आर्चर की जोड़ी

MI: मुंबई के लिए एक साथ नहीं खेल पाए जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह

जोफ्रा आर्चर एक बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ साथ निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. मुंबई (Mumbai Indians) ने जब आर्चर (Jofra Archer) को खरीदा था को उन्हें उम्मीद थी कि वे बुमराह के साथ मिलकर दूसरी टीमों के लिए परेशानी खड़ी करेंगे लेकिन इसे मुंबई की बदकिस्मती ही कही जाएगी कि पिछले सीजन में बुमराह थे आर्चर चोट की वजह से बाहर थे और इसबार आर्चर हैं तो बुमराह चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विल यंग के तूफान में उड़ी श्रीलंका, गेंदबाजों ने आसानी से किया सरेंडर, 50 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत

Rohit Sharma Mumbai Indians jofra archer IPL 2023