भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कमान सौंपी गई है। लेकिन, दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने बड़ी अपडेट दी है। बांग्ला टीम के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में हिटमैन अपनी अंगूठा चोटिल कर बैठे थे। जिसके चलते उन्हें आखिरी मुकाबले के साथ ही टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा। इसी बीच लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे केएल राहुल से दूसरे टेस्ट में कप्तानी छिनने को लेकर खबरें सुर्खियों में हैं।
फैंस के लिए आई बड़ी खबर
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे वनडे में चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे। इंजरी के बाद उन्हें वापस अपने स्वदेश लौटना पड़ा और मुंबई में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन, इसी बीच उनके वापसी की खबरों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। यदि दूसरे टेस्ट से पहले हिटमैन बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हैं तो केएल राहुल से कप्तानी छिननी तय है।
स्पोर्टस तक के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट की माने तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद टीम प्रबंधन को इस बारे में जानकारी दी है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं। उनके आने से टीम इंडिया में एक नई ऊर्जा का प्रवाह देखने को मिल सकता है। बता दें कि रोहित पहले टेस्ट मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हैं।
भारत ने बदले 4 कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिरी बार टेस्ट मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह लगातार चोट के चलते टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे है। विराट कोहली के कप्तानी के पद से इस्तीफा देने के बाद अब तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के 4 कप्तान बदले जा चुके है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार के बाद कोहली नें कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी।
लेकिन, रहाणे के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद नए कप्तान के तौर पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया था और अब बांग्लादेश दौरे पर केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है।
Rohit Sharma की चोट बनी चिंता का सबब
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसी भी टेस्ट श्रृंखला से पहले चोटिल हो जाते है। जिस वजह से वह टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाते है। रोहित शर्मा ने साल 2022 में केवल 3 ही मुकाबले खेले है। इसमें उनके बल्ले से सिर्फ 90 रन ही निकले है। रोहित टीम के मुख्य और अनुभवी खिलाड़ी है। उनका टीम में खेलना बेहद जरूरी माना जाता है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित बहुत ही कम मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है।