रोहित शर्मा की भारतीय टीम में हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस फ़ॉर्मेट में खेलते हुए आयेंगे नजर

Published - 09 Nov 2020, 01:00 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा का टीम से बाहर होना पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में रहा, रोहित को चोटिल होने की वजह से आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था, बीसीसीआई के मेडिकल टीम ने रिपोर्ट दिया था की रोहित चोटिल है। इसी क्रम में बीसीसीआई ने आज प्रेस नोट जारी किया। जिसमें उन्होंने रोहित के आगामी दौरे पर जाने के बारे में जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे रोहित शर्मा

बीसीसीआई द्वारा जारी की गई प्रेस नोट में रोहित के बारे में जिक्र करते हुए कहा गया है की, रोहित के फिटनेस पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर बनाए हुए हुए है। बीसीसीआई ने बताया की रोहित से बातचीत करके यह फैसला लिया गया है की रोहित को वनडे और टी-20 से बाहर रखा गया है। वहीं रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

रोहित शर्मा के अलावा इशांत शर्मा के फिटनेस को लेकर भी बीसीसीआई ने अपडेट दिया है जिसमें कहा गया है की इशांत शर्मा फिलहाल अपनी फिटनेस पर काम कर रहे है, वह फिट होने के बाद टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते है।

रोहित और इशांत आईपीएल में हो गए चोटिल

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में चोटिल हो गए थे, रोहित शर्मा को पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल गए थे, यह वही मैच था जिसमें दो सुपर ओवर खेला गया था। मैच में चोटिल होने के बाद रोहित आगामी कई मैचो में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके। वहीं इशांत शर्मा भी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।

इशांत शर्मा पसलियों में चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए थे, फिलहाल वह नैशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में है जहां वह अपने फिटनेस को बेहतर करने में लगे हुए है। इशांत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहें थे और चोटिल होने के बाद वह स्वदेश लौट आए। इशांत को पहले मुकाबले में कोई विकेट नहीं मिला था।

पहले टेस्ट के बाद कोहली लौटेंगे स्वदेश

बीसीसीआई द्वारा जारी की गई प्रेस नोट में विराट कोहली को लेकर अपडेट भी है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है की विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद वापस स्वदेश लौट आएंगे। दरअसल विराट कोहली जनवरी महीने में पिता बनने वाले है, और इस दौरान वह अपने पत्नी के साथ रहेंगे। विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते है।

Tagged:

रोहित शर्मा बीसीसीआई भारतीय टेस्ट टीम