IND vs PAK: जिसका करियर खत्म करने पर तुले थे भारतीय फैंस, उसी पर रोहित शर्मा ने दांव लगाकर जीती हारी हुई बाजी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने विरोधी टीम को 5 विकेटों से धूल चटा दी. वहीं टॉस का सिक्का उछाला जाने के बाद जब कप्तान हिटमैन ने अपनी प्लेइंग-11 का खुलासा किया तो उनकी इस लिस्ट में उस खिलाड़ी का नाम भी शामिल था, जिसे फैंस टीम से बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे थे.

लेकिन, कप्तान ने उस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में अपनी प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया. इस लिस्ट में हम उसी जीत के हीरो की बात करने जा रहे हैं जिसे पाक के खिलाफ प्लेइंग-XI में देखकर फैंस गुस्से में थे. लेकिन उसकी प्रतिभा ने सभी को अपना कायल बना लिया...

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को दिया मौका

Avesh Khan Avesh Khan

भारतीय गेंदबाजों ने रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. बुमराह और हर्षल पटेल के बाहर होने के बावजूद भी भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर पूरी तरह शिकंजा कसे रखा. उसमें एक गेंदबाज ऐसा भी रहा जिसे पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर टीम से बाहर निकाले जाने की मांग की जा रह थी. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं आवेश खान (Avesh Khan) की.

आवेश पाकिस्तान के खिलाफ भले ही थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ज़मान जैसे टैलेंटेड बल्लेबाज का विकेट लेकर टीम इंडिया के पलड़े को मजबूत कर दिया. अगर एक बार फखर का बल्ला चल जाए तो वो फिर बड़ी पारी खेलकर ही दम लेते हैं. लेकिन,आवेश खान ने उन्हें 10 रन पर ही पवेलियन की राह दिखा दी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इस खिलाड़ी पर दांव लगाने का फैसला सही साबित हुआ.

इस वजह से उठी थी बाहर निकाले जाने की मांग

Avesh Khan

भारतीय तेज गेंजबाज आवेश खान (Avesh Khan) को इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था. टीम इंडिया ने ये सीरीज भले ही जीत ली हो, लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप साबित रहे. उनकी गेंदबाजी पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. आवेश ने इस मैच में सिर्फ 6 ओवर की गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 9.0 की इकॉनमी रेट से 54 रन खर्च डाले और उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.

आवेश खान लगातार महंगे साबित हो रहे थे जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें बाहर किए जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया था. मगर कप्तान पर उन सब बातों का कोई ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा. यही वजह की उन्होंने इस खिलाड़ी को न सिर्फ एशिया कप बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ अपनी प्लेइंग-11 का भी हिस्सा बनाया. खास बात यह रही कि उन्होंने कुछ बड़े शॉट लगने के बाद भी अपना मनोबल कम नहीं होने दिया और कप्तान को महत्वपूर्ण विकेट लेकर दिए और जीत के हीरो के तौर पर निकलकर सामने आए.

asia cup ind vs pak 2022 Asia Cup 2022 avesh khan Fakhar Zaman Rohit Sharma