रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Published - 10 Jan 2021, 01:59 PM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. जिसमें रोहित शर्मा ने खेल के चौथे दिन एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल कर ली है. सिडनी टेस्ट मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने मैच के चौथे दिन की पारी खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन जोड़ लिए हैं. सिडनी टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए भारत को खेल के 5वें दिन 309 रन बनाने होंगे. लेकिन चौथे दिन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा के बैट से निकला अर्धशतक और छक्का उनके करियर का रिकॉर्ड बन गया है.
रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
दरअसल दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ भारतीय पारी को संभालने के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. लेकिन इस दौरान शुभमन गिल 31 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन रोहित शर्मा क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने इस दौरान चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर 52 रन की शानदार पारी खेलते खेली और अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक जड़ा.
98 गेंदों का सामना करते हुए रोहित शर्मा ने यह बड़ा कारनामा किया. जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला. रोहित शर्मा ने छक्का लगाने के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल कर ली. उनका ये रिकॉर्ड अब वर्ल्ड रिकॉर्ड में तब्दील हो गया है. हिट मैन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अंतर्राष्ट्रीय फर्मेट में 50 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले गैर विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं.
50 छक्के जड़कर रोहित शर्मा ने किया ये कारनामा
रोहित शर्मा ने इस कारनामें के साथ ही विवियन रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है. विवियन रिचर्ड्सन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर क्रिकेट में 45 छक्के जड़े थे. पहली पारी में भी बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 1 छक्का जड़ा था. इस छक्के के साथ ही रोहित किसी एक देश के खिलाफ 100 अंतर्राष्ट्रीय छक्का लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 101 छक्का जड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस उपलब्धि के अलावा रोहित शर्मा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज के रूप में सफलता हासिल की है. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 छक्के जड़ चुके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 छक्के लगाए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दिग्गजों ने जड़े सर्वाधिक छक्के
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में जिन खिलाड़ियों का नाम शामिल है, उसमें पहले नंबर पर 50 छक्के जमाकर रोहित शर्मा काबिज हो गए हैं. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 45 छक्के जमाए हैं. तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम हैं, जिनके बल्ले से 35 छक्के निकले हैं.
विदेशों में जिन भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. उनमें रोहित शर्मा का नाम है, जिनके बल्ले से अब तक सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया में 50 छक्के निकले है. एनएच में भी रोहित शर्मा ने ही 35 छक्के जड़े हैं. जबकि सौरव गांगुली ने एसए में 35 छक्के लगाए हैं.