श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी से रोहित शर्मा ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, रोहित और सचिन को छोड़ बने खास मामले में नंबर-1

Published - 06 Sep 2022, 08:30 PM

श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी से रोहित शर्मा ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, रोहित और सचिन को छोड़ बने खास माम...

Rohit Sharma: एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और श्रीलंका एक दूसरे के आमने सामने है. टॉस जीत कर श्रीलंका के कप्तान ने दासुन शानाका ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. अगर फाइनल में जगह बनानी है तो भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है और ऐसे दबाव वाले मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ कप्तानी पारी खेलते हुए एशिया कप के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किये और ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.

एशिया कप में पूरे किये 1000 रन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ़ शानदार 72 रन की पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाडी है. भारतीय कप्तान ने अभी तक वनडे फॉर्मेट में खेले गये एशिया कप में 745 रन बनाये है जबकि टी20 फॉर्मेट में 271 रन बनाये है. रोहित शर्मा ने कुल मिलकर 1016 रन बना लिए है. एशिया कप में 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले रोहित पहले भारतीय खिलाड़ी है. दुसरे नंबर पर 920 रन के साथ विराट कोहली नज़र आते है.

सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

'हिटमैन' ने श्रीलंका के खिलाफ़ शानदार अर्धशतक लगाया है. इस अर्धशतक के साथ वो एशिया कप में सबसे ज्यादा बार 50 या उस से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गये है. वो 9 बार ये कारनामा कर चुके है. उनके बाद लिस्ट में सचिन तेंदुलकर भी 9 बार 50+ का स्कोर बनाकर पहले स्थान पर है. मौजूदा खिलाड़ियों में विराट कोहली 7 बार यह कारनामा कर लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिद्दू के साथ मौजूद है.

इसके अलावा एशिया कप के इतिहास में रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 4 चक्के लगाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गये है. उनके नाम एशिया कप में 29 छक्के हो गये है जो सबसे ज्यादा है.

मैच में टीम इंडिया को मिली हार

भारतीय टीम के लिए अपने कारवां को फाइनल तक पहुंचाने एक लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत से पहले श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस अपने नाम करते हुए टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था.

जहां रोहित शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाया. जिसके चलते टीम इंडिया 173 रन ही बना पाई, वहीं 174 रनों के लक्ष्य को बौना बनाते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट शेष रहते IND vs SL मैच जीत लिया.

Tagged:

Asia Cup 2022 Rohit Sharma IND vs SL