IND vs SL: मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय कप्तान
Published - 04 Mar 2022, 08:23 AM

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट कप्तानी करियर की शुरुआत कर दी. रोहित 34 साल 308 दिन की उम्र में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का डेब्यू किया. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम का पुल टाइम कप्तान बना दिया गया. रोहित शर्मा ने टी20 में बेहतरीन लीडर बन कर उभरे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में जीत हासिल की थी. जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनकी काफी प्रशंसा हुई.
दूसरे सबसे उम्रदराज कप्तान बने Rohit Sharma
रोहित शर्मा अपनी कप्तानी को लेकर काफी चर्चाओं में रहे हैं. क्योंकि विराट कोहली और बीसीसीआई ने के बीच अनबन की खबरें रहीं. जिसके बाद विराट को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा. वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंप दी. रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान बने.
34 साल 308 दिन की उम्र में रोहित के हाथों में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी आई है. रोहित शर्मा ने जिस उम्र में कप्तानी संभाली है, उस उम्र में धोनी (Dhoni) ने कप्तानी छोड़ने का फैसला का फैसला कर दिया था. भारत की ओर से सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट कप्तानी का डेब्यू करने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम दर्ज है, जिन्होंने 37 साल 36 दिन के बाद के टेस्ट की कमान संभाली थी. अनिल कुंबले के बाद रोहित शर्मा पिछले 60 सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कप्तानी की शुरुआत करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
300वां टेस्ट खेलने वाला देश बना श्रीलंका
क्रिकेट में शॉर्ट फॉर्मेट आ जाने के बाद से लोगों की टेस्ट देखने में रुची कम हो गई है. क्योंकि टी20 जैसे गैमों में दर्शकों को खूब आनंद आता हैं. इसमें दोनों तरफ से चौंके और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. देखने वाले दर्शकों का मनोरंजन बना रहता है और वो बोर भी नहीं होते, जबकि क्रिकेट में टेस्ट को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. जब तक कोई खिलाड़ी टेस्ट नहीं खेलता उसको संपूर्ण खिलाड़ी नहीं माना जाता.
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला.वहीं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) की बात करें, तो यह उनका 300वां टेस्ट मैच है. श्रीलंका आठवीं टीम बन गई है, जिसने 300 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं भारत की बात करें, तो यह उसका 561वां टेस्ट मैच है, सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में भारत अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
Tagged:
Virat Kohli IND vs SL 1st Mohali Test 2022 Rohit Sharma bcci Anil Kumble Sri Lanka Cricket teamऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर