VIDEO: ऋषभ पंत की इस हरकत पर बीच मैदान पर झल्लाए रोहित शर्मा, इशारों-इशारों में दे डाली नसीहत

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rishabh Pant And Rohit Sharma

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुक्रवार की रात को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। टीम इंडिया ने इस मैच में मेजबानों को 68 रनों के बड़े मार्जिन से मात दी थी, जिसकी नींव हिटमैन ने ही रखी थी। लेकिन उनको इस पारी के दौरान दूसरे छोर पर किसी और बल्लेबाज से उम्मीद के मुताबिक सपोर्ट नहीं मिला। जिसमें से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए तो रोहित शर्मा उनपर झल्ला उठे।

ऋषभ पंत को इशारों में Rohit Sharma ने दी नसीहत

Should I hit him, if he comes in the way': Watch Rishabh Pant' hilarious mid-pitch conversation with Rohit Sharma | Sports News,The Indian Express

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव के रूप में एक नए सलामी जोड़ीदार के साथ पारी का आगाज किया था। सूर्यकुमार 24 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद नंबर-3 पर आए श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत के कंधों पर अब अपने कप्तान के साथ पारी को भुनाने की जिम्मेदारी थी। लेकिन वे एक बार फिर अजीबो-गरीब शॉट खेलते हुए आउट हो गए।

ये घटना भारत की पारी के 10वें ओवर की है। इस ओवर में गेंदबाजी कर रहे कीमो पॉल ने ऋषभ पंत को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। जिस पर बल्ला चलाते हुए ऋषभ (Rishabh Pant) ठीक तरीके से संपर्क नहीं कर पाए और गेंद थर्ड मैन की दिशा में खड़े फील्डर के हाथों में चली गई। ऋषभ की इस हरकत पर रोहित शर्मा भड़क गए और उन्होंने आंखों ही आंखों में इशारा कर पंत के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर दी।

यहां देखें वीडियो -

Rohit Sharma की पारी ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

Rohit Sharma Most Runs in T20I

इसके साथ ही अंत में मैच की बात की जाए तो साल 2022 में अपनी फॉर्म तलाश रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विंडीज के खिलाफ 64 रन की पारी खेलते हुए लय में लौटने के संकेत दे दिए हैं। एक तरफ जहां टीम इंडिया के सभी धुरंधर एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे तो रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। अंत में टीम इंडिया ने दिनेश कार्तिक(41*) की आतिशी पारी की बदौलत 190 रन बनाए।

191 रनों का बचाव करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कैरिबियाई बल्लेबाजो को सांस लेने का मौका नहीं दिया। पहले ओवर से ही संयुक्त गेंदबाजी क्रम ने मेजबानों को दबाव में रखा। जिसके चलते विंडीज टीम 122 रन बना पाई और अंत में भारत ने 68 रन से जीत अपने नाम करते हुए 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की।

team india Rohit Sharma rishabh pant WI vs IND WI vs IND 1st T20 WI vs IND T20 WI vs IND T20 Series 2022