VIDEO: सूर्यकुमार यादव की इस बेवकूफी पर रोहित शर्मा ने खोया आपा, डग-आउट में बैठे-बैठे लगा डाली क्लास

Published - 24 May 2023, 03:43 PM

VIDEO: सूर्यकुमार यादव की इस बेवकूफी पर रोहित शर्मा ने खोया आपा, डग-आउट में बैठे-बैठे लगा डाली क्लास

LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव प्रभावशाली पारी खेलने में नाकाम रहे। युवा गेंदबाज नवीन उल हक ने उन्हें पवेलियन वापिस भेज एमआई को बड़ा झटका दिया। सूर्या ने अपनी पारी में 20 गेंदों पर 33 रन बनाए। वहीं, उनके आउट होने से मुंबई को तगड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में स्काई का विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे।

सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद रोहित ने दिया ऐसा रिएक्शन

सूर्यकुमार यादव

रोहित शर्मा और ईशान किशन के आउट हो जाने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकयुमर यादव का विकेट काफी अहम था। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज ने 11वें ओवर में उन्हें आउट कर एमआई को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने स्काई को धीमी गति की गेंद डाली। जिसको बल्लेबाज ने लॉंग ऑफ की ओर चिप शॉट के लिए खेल दिया। मगर, बल्ले और गेंद का तालमेल सही से नहीं हुआ और बॉल ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी।

गेंद हवा में ऊंची गई और लॉंग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे कृष्णप्पा गौथम ने दाएं तरफ दौड़ लगाई। बिना कोई गलती करे उन्होंने सूर्या का कैच पकड़ा। उनके आउट होने के बाद जहां एलएसजी की पूरी टीम जश्न मनाती दिखी। दूसरी कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश हुए और स्टैंडस पर बैठे झल्लाते नजर आए। उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। सलामी बल्लेबाज रोहित और ईशान किशन क्रमशः 11 और 15 रन बनाकर आउट हुए। कैमरून ग्रीन ने 41 रन और सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए। टिम डेविड 13 रन ही अपने खाते में दर्ज कर पाए।

यहां देखिए वीडियो:

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1661391801708687360?s=20

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर