VIDEO: 20 लाख के खिलाड़ी ने कर दी करोड़ों की गलती, तो गुस्से से लाल-पीले हो गए रोहित शर्मा, बीच मैच में सुना दी सजा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: 20 लाख के खिलाड़ी ने कर दी करोड़ों की गलती, तो गुस्से से लाल-पीले हो गए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा: आईपीएल 2023 का 46वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला मौहाली के पंजाब क्रिकेट असोशिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर शिखर धवन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरूआत खराब रही है।

टीम के सलामी बल्लेबजा प्रभसिमरन सिंह महज 13 के स्कोर पर अपना विकेट गवा के पवेलियन लौटे। लेकिन, इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा फिल्डर अरशद खान पर गुस्सा करते हुए कैमरे में कैद हुए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

रोहित शर्मा हुए अरशद खान से गुस्सा

publive-image

शिखर धवन इस मुकाबले में बल्ले से बेहद शानदार दिखाई दे रहे थे उन्होंने पारी की शुरूआत से ही मुंबई की पलटन पर प्रहार करना जारी रखा हुआ था। उन्होंने मुंबई की गेंदबाजी लाईन की मैथ्यू शॉर्ट के साथ मिलकर सुताई की। इसी बीच उनकी पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा अरशद खान की खराब फिल्डिंग पर भड़के हुए नजर आए। दरअसल, पारी का 6वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान अनुभवी गेंदबाज पीयुष चावला के हाथ में थी।

तभी उनके ओवर की तीसरी गेंद पर  शिखर धवन ने लेग साइड क तरफ हवा में एक शॉट खेला। इस कैच को अरशद खान कैच लपक सकते थे। अगर वो अपनी जगह पर यानी बाउंड्री लाईन पर खड़े होते। लेकिन, इस कैच से वह बहुत दूर रहे। जिसे देख रोहित शर्मा आगबबुला हो उठे। इसी बीच उनका एक गुस्से वाला रिएक्शन भी देखा गया। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख  कर लगा सकते है।

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1653776292939173889

स्टंप आउट हुए शिखर धवन

शिखर धवन इस मुकाबले में पारी की शुरूआत से ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने मुंबई की गेदंबाजी लाईन अप के सभी गेंदबाजो की कुटाई की। उन्होंने 150 के शानदार स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके शामिल रहे। हालांकि, वह पीयुष चावला के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में स्टेप के पीछे खड़े ईशान किशन के हाथ में अपना विकेट गवा बैठे।

shikhar dhawan Rohit Sharma शिखर धवन रोहित शर्मा PBKS vs MI IPL 2023