IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी धर्मशाला में मुकाबला खेला जा रहा है. कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 57 ओवर ही खेल सकी और 211 रनों पर सिमेट गई. जवाब में तीसरे सेशन में भारत को बैटिंग करने के लिए आना पड़ा.
वहीं पहले दिन का खेल खत्म भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए हैं. भारतीय टीम पहली पारी में मजूबत स्थिति में नजर आ रही है. पहले गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि पारी की शुरुआत करने आए रोहित-जायसवाल ने ताबड़तोड आगाज किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस रोहित शर्मा एंड कंपनी की जमकर तारीफ की है.
IND vs ENG: 5वें टेस्ट में भारत को मिली मजबूत शुरुआत
भारतीय टीम ने स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने 5 और आर अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए. जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम को दूसरे सेशन में 211 रनों पर घुटने टेक दिए. जवाब में पहली पारी में बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने 1विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी 63 रन पीछे हैं. पारी की शुरुआत करने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने बैजबॉल स्टाइल में आगाज किया.
जायसवाल 58 गेंदों में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान जायसवाल के बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. हालांकि दिन का खेल खत्म होने से पहले ही यशस्वी 57 रन की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. जबकि दूसरे छोर से भारतीय कप्तान ने अपनी क्लास जारी रखी. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में इस सीरीज में दूसरा अर्धशतक पूरा किया. फिलहाल रोहित शर्मा 52 रन जबकि गिल 26 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है. भारतीय टीम के प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भारत की जमकर तारीफ की. लेकिन साथ ही बैजबॉल की खिल्ली उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी.
सोशल मीडिया पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
He's just 22 and so far he has 2 double centuries and 3 half-centuries to his name in this series. He's simply unstoppable having one of the most iconic Test series in the history. 🇮🇳🌟
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) March 7, 2024
One to remember for him, Keep going. 👊🔥#YashasviJaiswal #INDvENG pic.twitter.com/IayuG29nPi
https://twitter.com/CricketUncutOG/status/1765697621891404264
Most runs in a Test series for India: #INDvENG
— Dhanaprabhu M K (@techdhmk) March 7, 2024
774 - Sunil Gavaskar vs West Indies, 1971 (Away)
732 - Sunil Gavaskar vs West Indies, 1978/79 (Home)
712 - Yashasvi Jaiswal vs England, 2024 (Home)
692 - Virat Kohli vs Australia, 2014/15 (Away)
655 - Virat Kohli vs England, 2016(H) pic.twitter.com/Ww9xFGBcF0
https://twitter.com/cricketpar/status/1765697402051416214
What A Player 🔥🔥🔥
— P R A S A N G (@Prasang_) March 7, 2024
Jaiswal you Beauty Incredible Hitting Jaisball Approach is Better then Bazball 🔥🤩🤩
Yashasvi Bhavah,
— Statistics of Cricket (@onlycricstats) March 7, 2024
The superstar has arrived.
Baap of Bazball
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को इस खिलाड़ी की वजह से अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, इस दिग्गज ने किया सनसनीखेज खुलासा