श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद गंभीर ने ओपनिंग जोड़ी बदलने का किया ऐलान, अब ये 2 खिलाड़ी करेंगे बांग्लादेश के खिलाफ ओपन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma , Yashasvi Jaiswal , Team India, IND vs BAN

IND vs BAN: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से हार गई। यह शिकस्त भारत के लिए बेहद निराशाजनक है। क्योंकि 27 साल के बाद मेजबान के खिलाफ भारतीय टीम को वनडे सीरीज में हार का मुंह ताकना पड़ा है। इस हार के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए भारत किसी भी कीमत पर बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर सीरीज जीतना चाहेगा। इसके लिए नए कोच गौतम गंभीर टीम की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ किस ओपनिंग जोड़ी का गौतम गंभीर इस्तेमाल करेंगे, जानते हैं इसके बारे में?

IND vs BAN सीरीज में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी बदली जाएगी

  • आपको बता दें कि टीम इंडिया को सितंबर में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
  • टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
  • लेकिन उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक टीम की घोषणा कर दी जाएगी। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी को बतौर ओपनर मौका मिलेगा।

शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल की हो सकती है एंट्री

  • मालूम हो कि शुभमन गिल सिर्फ वनडे में रोहित शर्मा के साथ श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग कर रहे थे।
  • लेकिन अब यशस्वी जायसवाल उनकी जगह ले सकते हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद जायसवाल ने बतौर ओपनर टेस्ट में बल्लेबाजी की थी।
  • हालांकि इससे पहले टेस्ट में भी शुभमन गिल ओपनिंग की भूमिका निभा रहे थे। लेकिन जायसवाल के आने के बाद गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।
  • ऐसे में एक बार फिर से जायसवाल बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ रोहित के साथ सफेद जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।

टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश सीरीज अहम

  • गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अहम है।
  • क्योंकि इस सीरीज के बाद भारत का सामना बड़ी टीमों से होगा, जिन्हें हराना आसान नहीं होगा। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में 2 टेस्ट मैच जीतने होंगे।
  • जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। फिर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : कुलदीप यादव का पत्ता साफ, अब ये मिस्ट्री स्पिनर लेगा उनकी जगह, भारत के लिए खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप

team india Rohit Sharma yashasvi jaiswal IND vs BAN