रोहित शर्मा और यशस्वी के आगे कुछ नहीं है इंग्लैंड का बैजबॉज, चंद मिनटों में रनों की बारिश कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published - 01 Oct 2024, 05:29 AM

Rohit Sharma

कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी कर ताबड़तोड़ रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल की पार्टनरशिप के बूते भारत ने 4.2 ओवर में 50 रन के आंकड़े को छू लिया। इस के साथ उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

इंग्लैंड के बैजबॉल की Rohit Sharma-Yashasvi Jaiswal ने उड़ाई धज्जियां

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम पर दबाव बनाया। हालांकि, इस बीच भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने धुआंधार साझेदारी कर इंग्लैंड के बैजबॉल की धज्जियां उड़ा दी।

भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इन दोनों की जोड़ी ने 55 रन की साझेदारी की। यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने महज 3.5 ओवर में टीम का स्कोर यहां तक ​​पहुंचा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, 2024 में वेस्टइंडीज के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने सिर्फ 4.2 ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा छू लिया था।

वर्ल्ड रिकॉर्ड किया भारत के नाम

लेकिन अब यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 3 ओवर में ये कारनामा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। हालांकि, तेज रन बनाने की वजह से हिटमैन बड़ी पारी नहीं खेल सके और 11 गेंदो पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेशी गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने उनका विकेट अपने नाम किया।

गौरतलब है कि मैच जीतने के लिए टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए। मैच का दूसरा और तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि पहले दिन 35 ओवर ही डाले जा सके। इसलिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने चौथे दिन अपनी पारी जल्दी खत्म कर बांग्लादेश को दूसरी पारी के लिए आमंत्रित किया।

285 रन बनाकर की पारी घोषित

बता दें कि रोहित शर्मा (23) ने पहली पारी में 209.09 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन कुटें। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (72), शुभमन गिल (39), विराट कोहली (47) और केएल राहुल (68) ने तेजतर्रार रन बनाए।

अंत में आकाश दीप ने 240 के स्ट्राइक रेट से 5 गेंदों में 12 रन जड़कर स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बल्लेबाजी के बूते टीम इंडिया ने 34.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

यह भी पढ़ें: Noor Ahmad Biography: नूर अहमद का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

यह भी पढ़ें: टेस्ट में 300 विकेट पूरे करने पर रवींद्र जडेजा ने दिया ऐसा बयानआकाश दीप के बैक टू बैक सिक्स पर विराट कोहली का रिएक्शनVirat Kohli ने कानपुर टेस्ट में 47 रन बनाकर रचा इतिहास

Tagged:

indian cricket team IND vs BAN Rohit Sharma yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.