बांग्लादेश के खिलाफ उतरने से पहले रोहित-विराट मिली चेतावनी, नहीं चलेगी कोई मनमानी, गौतम गंभीर ने सुनाया फरमान
By Rubin Ahmad
Published - 12 Aug 2024, 06:37 AM

Table of Contents
Virat Kohli: टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में अगले महीने बांग्लादेश के साथ 2 मैचों की टेस्टी सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. लेकिन, इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का काफी एक्टिव और खिलाड़ियों को फॉर्म को लेकर चिंतित दिख रहा है.
बीसीसीआई ने बांग्लादेश से भिड़ने से पहले टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत इन खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के निर्देश दे दिए हैं.
रोहित शर्मा और Virat Kohli खेल सकते हैं घरेलू क्रिकेट
- भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 की शुरुआत 5 सितंबर को दिलीप ट्रॉफी (Duleep Troph) के साथ होगी. जिसकी पुष्टी BCCI जून में ही कर चुका है.
- बीसीसीआई ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को निर्देश दिए थे कि जो खिलाड़ी टीम इंडिया के तीनों प्रारूप में खेलते हैं.
- उन्हें घरेलू क्रिकेट में उपलब्ध कराने के लिए सूचित किया जाए.
- वहीं अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दिलीप ट्रॉफी खेलने के लिए मैदान में उतर सकते हैं.
ये खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी 2024 में आएंगे नजर
- दिलीप ट्रॉफी में भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी नाम की चार टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें भारतीय खिलाड़ी आपस में ही एक दूसरे के विरूद्ध खेलते हु नजर आ सकते हैं.
- रिपोर्ट्स की माने तो विराट-रोहित के अलावा केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव को खेलने को कहा गया है.
- वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी शामिल किया गया है. हालांकि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छूट दी गई है.
Duleep Trophy के आधार पर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सिलेक्शन !
- टीम इंडिया को 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलना है.
- लेकिन, इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों को अपने आप को दिलीप ट्रॉफी मे साबित करना होगा कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है या नहीं ?
- अगर, खिलाड़ी अपना बेस्ट नहीं दे पाते हैं तो उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना जाना मुश्किल हो सकता है.
- बता दें कि हाल ही में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हुई. दोनों खिलाड़ी आउट फॉर्म में नजर आए.
- जिसका परिणाम यह हुआ कि भारत को 27 सालों के बाद वनडे सीरीज गंवानी पड़ गई.
- वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के लि भी चुनौती रहने वाली है. उन्होंने पिछले साल जुलाई से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. उनकी भी पूरी कोशिश रहेगी कि घरेलू क्रिकेट में अपनी फॉर्म को ढूंढा जाए.
Tagged:
duleep trophy Rohit Sharma Virat Kohli