श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे रोहित-विराट, इस वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम में शामिल करने का बनाया मन

Published - 07 Sep 2025, 11:02 AM | Updated - 07 Sep 2025, 11:14 AM

Rohit Sharma And Virat Kohli Will Play Under Captaincy Of Shreyas Iyer Selectors Have Decided To Include Them In Team For This ODI Series

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए स्क्वाड में स्थान नहीं मिला है। लेकिन अब श्रेयस टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं। बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने उन्हें वनडे टीम में शामिल करने का मन बना लिया है।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा का जिगरी यार बनेगा टीम इंडिया का सेलेक्टर, अजीत अगरकर की टीम में करेगा एंट्री

Shreyas Iyer करेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI की कप्तानी!

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो आगामी चार दिवसीय मैचों के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी है। वो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 15 सदस्यीय भारत ए टीम की अगुवाई करने वाले हैं, जिसका पहला मैच 16 सितंबर और दूसरा मैच 23 सितंबर को होगा। इसके बाद इंडिया ए की टीम को ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ में अनऑफिशियल एकदिवसीय सीरीज भी खेलनी है।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। अय्यर को एशिया कप में मौका नहीं मिला है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें कप्तानी की अहम जिम्मेदारी सौंपने की चर्चा शुरू हो गई है। उन्हें चार दिवसीय मैचों की अगुवाई का मौका मिल गया है, अब बल्लेबाज को वनडे की कप्तानी दी जा सकती है।

Shreyas Iyer की कप्तानी में खेलेंगे रोहित-विराट?

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) काफी समय से मैदान से दूर हैं। अब टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस आगामी सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर वापसी होने वाली है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी इस एकदिवसीय श्रृंखला में मौका मिल सकता है। लेकिन काफी समय के विराट-रोहित मैदान पर वापसी करेंगे। ऐसे में रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत ए के लिए चुने जाने की संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 4 दिवसीय मैचों के लिए हुआ टीम का ऐलान

इंडिया ए टीम और ऑस्ट्रेलिया ए टीम एकदिवसीय सीरीज से पहले 4 दिनों के मैच के लिए तैयार है। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बनाया गया है। साथ ही ध्रुव जुरेल को उपकप्तान और विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी गई है। टीम में अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और आयुष बडोनी को शामिल किया गया है।

इसी के साथ ही गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद को दी गई है। स्पिन अटैक को हर्ष दुबे, तनुष कोटियन और मानव सुथार करेंगे, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और लेग स्पिनर गुरनूर बराड़ को भी टीम में मौका मिला है। साथ ही कहा जा रहा है कि दूसरे मैच में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा होंगे। ये दोनों मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने हैं। वनडे मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

4 दिवसीय मुकाबलों के लिए भारत-ए का 15 सदस्यीय दल

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर।

ये भी पढ़ें- कोहली-ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ रहा ये अफ़्रीकी बल्लेबाज, खेले 5 ODI मैच और सभी में बनाया 50+ स्कोर

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma shreyas iyer bcci ind vs aus IND A vs AUS A India A vs Australia
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

इंडिया ए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला मैच 16 सितंबर और दूसरा मैच 23 सितंबर को खेलेगी।

मल्टी डे टेस्ट के लिए श्रेयस अय्यर को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है।