बड़ी खबर: रोहित शर्मा और विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के बाद नहीं लेंगे संन्यास, इस बड़ी सीरीज में आएंगे साथ नजर

Published - 19 Jun 2024, 07:10 AM

बड़ी खबर: Rohit Sharma और विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के बाद नहीं लेंगे संन्यास, इस बड़ी सीरीज में आएंगे...

Rohit Sharma: भारतीय टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों टी-20 विश्व कप 2024 में भाग ले रहे हैं. अब तक खेले गए 3 मुकाबले मे रोहित और विराट ने खासा कमाल नहीं किया है. माना जा रहा था कि मेगा इवेंट के बाद दोनों खिलाड़ी सफेद गेंद फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार किंग कोहली और हिटमैन भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भी खेलते हुए नज़र आएंगे.

रोहित और विराट कोहली नहीं लेंगे संन्यास

  • बढ़ती उम्र को देखते हुए माना जा रहा था कि रोहित और विराट सफेद गेंद से टी-20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे. लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.
  • टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में होने वाली वनडे सीरीज़ में अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतरेगी.
  • रिपोर्ट से साफ हो गया है कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही खेलेगी. हालांकि श्रीलंका दौरे के लिए भी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है.जल्द ही पूरा शेड्यूल आने की संभावना है. भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेली जानी है.

इस वजह से नहीं ले रहे संन्यास

  • फिलहाल भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह को सुपर 8 में बना चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में मेन इन ब्लू हर हाल में टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी.
  • मेगा इवेंट के बाद साल 2025 में पाकिस्तान की मेज़बानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. ऐसे में बोर्ड कप्तानी का ज़िम्मा रोहित शर्मा को दे सकती है. ऐसे में भारतीय टीम अब अपनी तैयारियां चैंपियंस ट्रॉफी के अनुसार करने वाली है.

कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन?

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का प्रदर्शन विश्व कप 2024 में औसतन रहा है, जबकि विराट ने अपनी बल्लेबाज़ी से निराश किया है. हिटमैन ने अब तक खेले गए 3 मैच में 52,13 और 3 रन बनाए है.
  • वहीं विराट कोहली ने 1, 4और 0 रन बनाए हैं. हिटमैन के बल्ले से अबतक 68 रन निकले हैं, जबकि विराट ने केवल 5 ही रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का करियर बर्बाद करने में लगे हुए हैं रोहित शर्मा, बार-बार एक गलती दोहरा किंग कोहली के लिए खड़ी कर रहे हैं मुसीबत