Gautam Gambhir ने रोहित-विराट को दिखाया एशिया कप-2025 से बाहर का रास्ता, इस वजह से लिया चौंकाने वाला फैसला

Gautam Gambhir: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Virat-Rohit might not be part of asia cup 2025

Gautam Gambhir: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। जल्द ही दोनों दिग्गज खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ेंगे। इसी बीच इन दोनों दिग्गजों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हेड कोच गौतम गंभीर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के टूर्नामेंट में रोहित- विराट को टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं करेंगे। यानी इस बार एशिया कप में फैंस को रोहित-विराट की जोड़ी एक साथ खेलती हुई नजर नहीं आएगी। 

इस वजह से नहीं खेलेंगे Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 के टी20 फॉर्मेट में होने की उम्मीद जताई जा रही है। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद रोहित और विराट दोनों ने ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिस वजह से अब साल 2025 में जब एशिया कप (Asia Cup 2025) के टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा तो उसके लिए चुने जाने वाले टीम इंडिया के स्क्वॉड में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं होगा। 

Rohit Sharma की जगह ये खिलाड़ी होगा कप्तान

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही रोहित की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया है। अब ऐसा माना जा रहा है कि अगर एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होता तो सूर्य ही इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान होंगे। 

भारत में होगा Asia Cup 2025

बता दें कि एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में होना है। हालांकि अभी इस बात पर निर्णय नहीं लिया गया है कि कौन-कौन से शहर में इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत के बजाए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कर सकता है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन ओमान या यूएई में किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Team India: साल 2024 में इस खिलाड़ी पर मेहरबान है किस्मत, खराब प्रदर्शन के बाद भी 3 ट्रॉफी जीत चुका है ये खिलाड़ी

Gautam Gambhir Virat Kohli Rohit Sharma