ODI में भी अब नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली! क्या है टीम इंडिया में RO-KO का भविष्य?
Published - 22 Jul 2025, 09:01 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। दोनों धुरंधर अब सिर्फ वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द होने के बाद अब श्रीलंका के साथ वनडे और टी-20 श्रृंखला खेले जाने की खबर सामने आ रही है। लेकिन इस वनडे सीरीज से भी रोहित और विराट को ड्रॉप किया जा सकता है।
भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद दोनों खिलाड़ियों को वनडे करियर भी खत्म होता दिख रहा है। भारतीय टीम में दोनों दिग्गजों के भविष्य को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी बात की है।
वनडे में भी समाप्त हो रहा रोहित-Virat Kohli का करियर?

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब उनके वनडे करियर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। भारतीय टीम को इस साल वनडे में चुनिंदा सीरीज ही खेलनी है।
ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका काफी कम ही मिलेगा। जिससे उनकी लय खराब हो सकती है। रोहित शर्मा की फॉर्म पर लगातार सवाल खड़े हुए, तो अब कम सीरीज होने पर खिलाड़ी के मैदान पर रन बनाने में और भी दिक्कत आ सकती है। हालांकि, दोनों खिलाड़ी विश्वकप में खेले फैंस ये ही उम्मीद करेंगे।
उम्र और फिटनेस तय करेगी RO-KO का भविष्य?
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा 38 साल के हैं और विराट कोहली की उम्र मौजूदा समय में 36 साल है। आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 में खेला जाना है। तब रोहित 40 और विराट (Virat Kohli) 38 साल के होंगे।
वहीं, काफी समय तक मैदान पर न उतरने के चलते दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस और खेलने की क्षमता भी कम हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि ऐसे में दोनों खिलाड़ी टीम पर बोझ भी बन सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने भी इसे लेकर बात की है।
रोहित-Virat Kohli पर क्या बोले सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के वनडे में खेलने और वनडे विश्वकप में पार्टिसिपेट करने को लेकर बात की। उनका मानना है कि रोहित और कोहली के लिए वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाना आसान नहीं होगा।
सौरव गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कहा कि हम सभी को समझना होगा कि हर किसी की तरह एक दिन खेल उनसे दूर हो जायेगा और वह खेल से दूर हो जायेंगे।
इसी के साथ ही टीम इंडिया के मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने भी कहा था कि हमारे पास अभी भी उससे पहले एक टी20 विश्व कप है और वह भी एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। ये भारत की मेजबानी में फरवरी-मार्च में खेला जाएगा। इसलिए, इंग्लैंड दौरे के बाद इस पर पूरा ध्यान टी20 विश्व कप पर रहेगा। वनडे वर्ल्ड कप 2027 अभी भी ढाई साल दूर है। मैंने हमेशा एक बात कही है, यदि आप अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे तो उम्र सिर्फ एक संख्या रह जाएगी।
डिसक्लेमर- विराट और रोहित को लेकर ये निजी राय है। खिलाड़ियों की उम्र, फॉर्म और दिग्गजों की कही गई बातों के आधार पर ये आर्टिकल लिखा गया है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर