इस फॉर्मेट में अब कभी साथ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे रोहित-विराट! BCCI ने कर ली है पूरी प्लानिंग

Published - 31 Dec 2022, 07:12 AM

Rohit Sharma and Virat Kohli T20 Career might Come to an end

3 जनवरी से टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। 27 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया। वहीं, इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम से बाहर किया है। जबकि ये दोनों ही खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध थे। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड इन दोनों के करियर को खत्म करने का फैसला कर चुकी है! तो चलिए जानते हैं कि क्या है ये माजरा....

Rohit Sharma-Virat Kohli को टी20 सीरीज में नहीं दिया मौका

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma-Virat Kohli) टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी रोहित-विराट बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे मैच खेले। जिसमें से एक में उन्होंने 27 रन बनाए, जबकि दूसरे में 51 रन। इसके बाद चोटिल होने के कारण वह वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए।

दूसरी ओर विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में वापसी तो कर ली, लेकिन उनकी फॉर्म में अभी तक वो स्थिरता नहीं आ पाई है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किया है। हालांकि इसी बीच कुछ खबरे ये भी हैं कि विराट कोहली ने इस सीरीज के लिए आराम मांगा है। लेकिन कुछ सूत्रों के हवाले से आई खबरों के मुताबिक विराट इस सीरीज के लिए उपलब्ध थे। इसके बावजूद उन्हें इस सीरीज से बाहर रखा गया।

विश्वकप पर है बीसीसीआई की नजर

Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज से बाहर करने का एक और कारण हो सकता है 2023 में खेले जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप। दरअसल, बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए तैयार कर रही है। जिसके चलते बोर्ड ने उन्हें टी20 की जगह वनडे मैच का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया होगा। हालांकि विराट और रोहित का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयन किया गया है। तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई विराट-रोहित को ज्यादा से ज्यादा वनडे खेलने का मौका देना चाहता है।

बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने के लिए BCCI कर रही है तैयार

Virat Kohli

श्रीलंका सीरीज के बाद टीम इंडिया को जनवरी में ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में बोर्ड रोहित और विराट को बड़ी टीम के खिलाफ खेलने के लिए तैयार करना चाह रही है। न्यूज़ीलैंड के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ भी वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसलिए इन दोनों की फिटनेस का ख्याल रखना बोर्ड की पहली जिम्मेदारी है। हालांकि विराट और रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने की वजह को लेकर अभी कोई पुख्ता बयान सामने नहीं आया है, जोकि ये साबित कर सके कि इन दोनों खिलाड़ियों को इस सीरीज से बाहर क्यों रखा गया है।

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma IND vs SL 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर