T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस शर्त पर मिलनी चाहिए रोहित-विराट को जगह, गौतम गंभीर ने बताई बड़ी वजह

Published - 10 Dec 2023, 01:36 PM

T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस शर्त पर मिलनी चाहिए रोहित-विराट को जगह, Gautam Gambhir ने बताई बड़ी वजह

Gautam Gambhir: वेस्टइंडीज में अगले साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा. उससे पहले भारत में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने को लेकर गंभीर चर्चा चल रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों के बिना खेलने का मन बना लिया है.

जबकि सोशल मीडिया पर दांवा किया जा रहा है कि विराट-रोहित को टी20 प्रारुप से छुट्टी कर दी गई है. इन सभी अटकलों पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बोल्ड और सटीक टिप्पणी की है. उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि विराट-रोहित को किन शर्तों पर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में शामिल किया जाना चाहिए?

Gautam Gambhir ने दिया बोल्ड बयान

Gautam gambhir

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) क्रिकेट पर बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. जिसकी वजह से उनके कुछ बयान सुर्खियों का विषय बन जाते हैं. लेकिन इस बार विराट कोहली की आलोचना करने वाले गंभीर ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में शामिल करने की बात कहीं है. इसी के साथ उन्होंने चयनकर्ताओं से कप्तान रोहित शर्मा को भी साथ लेकर चलने की गुहार लगाई है. गौतम गंभीर ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा,

''किसी खिलाड़ी की उम्र के हिसाब से फैसले नहीं लेने चाहिए. कब वह रिटायर्ड होगा? यह खिलाड़ी का निजी फैसला है. जब उसका मन करें वह तब ले .आप किसी को फोर्स नहीं कर सकते हैं.

खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के उम्र नहीं देखनी चाहिए. अगर वह बेहतर परफॉर्मेंस दें रहा तो उसे मौके मिलने चाहिए. टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं. उन्हें खेलना चाहिए''

वनडे वर्ल्ड कप में विराट-रोहित ने कूटे जमकर रन

भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कैसा प्रदर्शन किया. इसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है. विश्व कप में विराट कोहली के बल्ले से 11 मैचों 965 रन देखने को मिले. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर शीर्ष पर रहे.

जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने सेल्फनेस पारियां खेलते हुए इंडिया को हर मैच में धुआंधार शुरुआत दिलाई. रोहित ने आक्रामक बल्लेबाजी करते 597 रन बनाएं. जिसकी वजह से ही टीम इंडिया फाइनल का सफर तय कर सकी.

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: T20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुआ नया कप्तान, भारत के सबसे बड़े दुश्मन को सौंपी गई पाक टीम की कमान

Tagged:

T20 World Cup 2024 Rohit Sharma Gautam Gambhir Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.