रोहित-विराट को BCCI सेंट्रल कॉन्टैक्ट में लगा तगड़ा झटका, 2-2 ICC ट्रॉफी जिताने के बावजूद हुआ दोनों का डिमोशन, अब इस कैटेगरी में हुए शामिल

Published - 01 Apr 2025, 12:27 PM

रोहित-विराट को BCCI सेंट्रल कॉन्टैक्ट में लगा तगड़ा झटका, 2-2 आईसीसी ट्रॉफी जिताने के बावजूद हुआ दोन...
रोहित-विराट को BCCI सेंट्रल कॉन्टैक्ट में लगा तगड़ा झटका, 2-2 आईसीसी ट्रॉफी जिताने के बावजूद हुआ दोनों का डिमोशन, अब इस कैटेगरी में हुए शामिल Photograph: (Google Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली है. लेकिन, उससे पहले माहौल काफी गर्म बना हुआ है. क्योंकि, कई खिलाड़ियों पर खराब प्रदर्शन और इंजरी के चलते गाज गिर सकती है. जबकि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं है. लेकिन, उन्हें शानदार प्रदर्शन करने के आधार पर आगामी अनुबंध में शामिल किया जा सकता है. इस बीच नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया.

BCCI अधिकारी ने रोहित-विराट को लेकर दिया बड़ा अपटेड

BCCI अधिकारी ने रोहित-विराट को लेकर दिया बड़ा अपटेड
BCCI अधिकारी ने रोहित-विराट को लेकर दिया बड़ा अपटेड Photograph: (Google Image)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म सवालों के घेरे में हैं. लेकिन, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 विश्व कप और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. वहीं इस बीच BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से पहले एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा बीसीसीआई की 2025-26 कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में रखा जा सकता है.

मीडिया रिपोर्टस की माने बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को ग्रेड A+ रिटेन करने का निर्णय लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया है. उन्हें सम्मान के साथ उन्हें उनका हक मिलना चाहिए. ऐसे में रहित-विराट अपना अनुबंध A+ ग्रेड में बरकरार रखेंगे.

श्रेयस अय्यर को A ग्रेड में किया जा सकता है शामिल

श्रेयस अय्यर की पिछले कुछ सालों में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने मना कर दिया था. जिसके बाद बीसीसीआई के निशाने पर और बीसीसीआई ने उन्हें टीम में मौका ना देते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

लेकिन, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया. जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त वापसी हुई. आईसीसी टूर्नीमेंट चैंपियंस ट्रॉफी मेंअय्यर ने टीम के लिए सकंटमोचक की भूमिका निभाई. जिसके ईनाम के रूप में उन्हें बीसीसीआई आगामी सालाना अनुबंध में वापस शामिल कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रेयस अय्यर ग्रेड ए अनुबंध में वापसी के लिए तैयार हैं.

BCCI के पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट इन प्लेयर्स को किया गया था शामिल

ग्रेड ए+ : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रित बुमरा और रवीन्द्र जड़ेजा.

ग्रेड ए : आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.

ग्रेड बी : सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल.

ग्रेड सी : रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार.

यह भी पढ़े: 2021 के बाद अब 2025 में चमकेगा इस बल्लेबाज का करियर, IPL 2025 की बदौलत टीम इंडिया में होने जा रही है एंट्री

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma bcci BCCI Central Contract