Rohit Sharma: टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जा रहे हैं. जो भविष्य में सीनियर खिलाड़ी के जाने के बाद टीम की बागडोर संभाल सकें. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2021 में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उनकी कप्तानी में खेलने वाले खिलाड़ी बेघर से हो गए यानी उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया में शामिल होने का मौका नहीं मिला.
अमूमन यह देखने को मिलता है कि जब-जब कप्तान की बदली होती है तो टीम से प्लेयर्स की छटनी होना भी शुरु हो जाती है. मगर हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. जिसे विराट-रोहित दोनों ने ही अपनी कप्तानी में कोई भाव नहीं. वहीं अब ये खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन के चलते कभी भी क्रिकेट को अलविदा कह सकता है.
Rohit Sharma और विराट ने नहीं दिया कोई भाव
विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी की. उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ियों डेब्यू करने का मौका मिला. कुछ खिलाड़ियों की किस्मत में चार चांद लगाने का काम उन्होंने भी किया. जैसे धोनी विराट कोहली की किस्मत बदल थी. कोहली कामयाबी में धोनी का बहुत बड़ा हाथा माना जाता है. उन्होंने विराट को कभी ड्रॉप नहीं किया.
उनके कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया का भार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिया गया. उनके नेतृत्व में मुकेश कुमार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवान जैसे तमाम खिलाड़ी हैं. जिन्हें डेब्यू का मौका मिला. लेकिन टैलेंटेड खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को ज्यादा मौके नहीं दिए गए. हालांकि उन्हें हाल ही चीन में खेले गए एशियन गेम्स में उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया. वह भारत को गोल्ड जीताने में सफल रहे.
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुए फ्लॉप साबित
त्रिपाठी इसी साल टी20 में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 5 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 97 रन बनाए हैं. लेकिन यह खिलाड़ी बल्ले से कोई करामात नहीं दिखा पाया. इन दिनों वह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं, भारत में सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) राज्य टीम गोवा की ओर से खेल रहे हैं.
इस मैच में राहुल मणीपुर के खिलाफ 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उनके पास वापसी करने का पूरा मौका है. लेकिन वह लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. जिसकी वजह से उनका टीम में आ पाना मुश्किल नजर आ रहा है. अगर भविष्य में राहुल त्रिपाठी को कोई मौका नहीं दिया जाता है तो वह संन्यास लेने के बारे मे विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 गुना कमजोर हुई पाकिस्तान टीम, एक साथ 4 खिलाड़ी हुए बाहर, लगा बड़ा झटका