Team India: 2012 में भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी (MS Dhoni) युग चल रहा था. वे तीनों फॉर्मेट के कप्तान थे और भारतीय टीम को सफलतापूर्वक चैंपियन की तरह लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इसी साल उन्होंने 22 साल के एक युवा गेंदबाज को पहले टी 20 और फिर वनडे में मौका दिया.
इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से कप्तान को प्रभावित किया और उसका परिणाम ये हुआ कि धोनी उसे टेस्ट क्रिकेट में भी लेकर आए और फिर ये गेंदबाज तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के पेस अटैक का नेतृत्व करने लगा. लेकिन जैसे ही धोनी कप्तानी से हटे इस गेंदबाज का भी टीम में कम अहमियत मिलने लगी और आज ने लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर है.
विराट ने धीमी की करियर की रफ्तार
एमएस धोनी ने 2014 में टेस्ट की और 2017 में वनडे टी 20 की कप्तानी छोड़ी थी. उनके बाद भारतीय क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) युग शुरु हुआ. विराट ने अपने मुताबिक टीम बनानी शुरु की और धोनी की कप्तानी में तराशे गए स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को हाशिए पर धकेलना शुरु किया.
भुवी ने 2018 के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है जबकि 2014 से लेकर 2021 तक विराट ही कप्तान थे. इसके अलावा नियमित रुप से उन्हें वनडे में भी मौके मिलने कम हो गए. उन्हें वनडे में तब मौका मिलता जब कोई अन्य गेंदबाज चोटिल होता. इस तरह विराट की कप्तानी में भुवी का टेस्ट और वनडे करियर लगभग समाप्त हो गया.
रोहित ने टीम से बाहर कर दिया
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) में टेस्ट और वनडे फ़ॉर्मेट में अपनी जगह गंवाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का करियर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में लगभग बर्बाद ही हो गया. अब टी 20 में भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. नवंबर 2022 से इस बेहतरीन गेंदबाज को टीम से बाहर रखा गया है.
2023 में एशिया कप हुआ, विश्व कप हुआ, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका सीरीज हुई लेकिन घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भुवी को मौका नहीं दिया गया. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, आवेश खान जैसे गेंदबाजों को काफी मौके मिल रहे हैं. इस तरह विराट ने भुवी के करियर को तबाह करने की जो शुरुआत की थी उसे रोहित शर्मा अंजाम दे दिया है.
अंतराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
33 साल के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 2012 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. टीम इंडिया (Team India) के लिए वे 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी 20 में 90 विकेट ले चुके हैं. टी 20 में वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टेस्ट में भुवी ने निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी की है और 3 अर्धशतक जड़ते हुए 552 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में भी उनके बल्ले से 552 रन निकले हैं और टॉप स्कोर 53 है.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: SRH ने अचानक किया अपने नए कप्तान का ऐलान, पैट कमिंस नहीं इस 32 साल के खिलाड़ी को सौंपी IPL 2024 में कमान
ये भी पढ़ें- ‘भारत के पैसों पर पलते हैं..’ IPL से बैन हुए ये 3 खिलाड़ी, तो बोर्ड पर भड़के आकाश चोपड़ा, दे डाला विवादित बयान